Home मनोरंजन साइड में खड़े इस दुबले-पलते लड़के की फिल्में कमाती हैं करोड़ो रूपये,...

साइड में खड़े इस दुबले-पलते लड़के की फिल्में कमाती हैं करोड़ो रूपये, कभी टीवी सीरीयल में करता था काम

185
0

बॉलीवुड का कोई भी सुपर स्टार जहां भी खड़ा होता है फैन्स की लाइन वहीं से शुरू हो जाती है. अपने इर्द गिर्द फैन्स का जमघट, कोई एक झलक पाने को बेकरार, कोई सेल्फी क्लिक कराने का तलबगार तो कोई छू कर देख लेने का ख्वाहिशमंद. फिल्म पर्दे पर नजर आने वाले सितारे को अपने बीच देखना फैन्स के लिए आज भी किसी सपने के पूरे होने जैसा ही है. जरा सोचिए कि जब एक सुपर स्टार का ये जलवा होता है तो बॉलीवुड का किंग जहां खड़ा होगा, वहां फैन्स का क्या हाल होगा. लेकिन इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही ये तस्वीर उस कल्पना से परे नजर आती है. इस तस्वीर में कौने में अकेले खड़ा ये शख्स कोई और नहीं फिल्मी दुनिया का किंग है.

थियेटर से हुई थी शुरुआत

शाहरुख खान के फिल्मी सफर की चर्चा वैसे तो बेमानी है. फिर भी बता देना जरूरी है कि उनके करियर की शुरुआत थियेटर से ही हुई थी. फिर वो छोटे पर्दे के बादशाह बने. फौज और फिर सर्कस में नजर आए शाहरुख खान तब से ही लोगों के फेवरेट बन चुके थे. इसके बाद दीवाना, दिल आशना है, बाजीगर, डर, दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने फिल्मी दुनिया पर उनका राज कायम कर दिया. हाल ही में उनकी फिल्म पठान ने बॉलीवुड को नई जान दी है अब फैन्स को उनकी फिल्म जवान का शिद्दत से इंतजार है.

Previous articleइंतज़ार खत्म, कोहली ने 1489 दिन बाद ठोका IPL शतक, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, गेल की बराबरी की
Next articleचेन्नई की हार की दुआ करेंगे हिटमैन रोहित, कोलकाता चाहेगा जीत, देखें प्लेऑफ का हाहाकारी समीकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here