Home INDIA कर्नाटक का अगला सीएम कौन? सिद्धारमैया या शिवकुमार किसकी होगी ताजपोशी, आया बड़ा अपडेट

कर्नाटक का अगला सीएम कौन? सिद्धारमैया या शिवकुमार किसकी होगी ताजपोशी, आया बड़ा अपडेट

0
कर्नाटक का अगला सीएम कौन? सिद्धारमैया या शिवकुमार किसकी होगी ताजपोशी, आया बड़ा अपडेट

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बम्पर जीत के बाद प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा इसके लिए अटकलों का दौर जल्द ही थमने वाला है. पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जल्द ही नए सीएम का ऐलान करने वाले हैं.  बैंगलोर में आयोजित पार्टी की एक मीटिंग में इसको लेकर फ़ैसला किया गया. कर्नाटक के मुख्ययमंत्री की रेस में दो सबसे बड़े दावेदारों में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम सबसे आगे है. इसके अलावा ल‍िंगायतों के बड़े नेता एमबी पाटिल और दलित समुदाय के बड़े नेता जी परमेश्वर का नाम भी सीएक के दावेदारों में शामिल है.  सूत्रों के अनुसार, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सोमवार सुबह दिल्‍ली आ रहे हैं. साथ ही रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल भी दिल्‍ली पहुंचेंगे. कांग्रेस अध्‍यक्ष खरगे सीएम के तौर पर किसी नाम को तय करने से पहले कांग्रेस आलाकमान से भी राय ले सकते हैं

सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 18 मई को होगा. शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी के साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे. साथ ही कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, समान विचारधारा वाले दलों को भी निमंत्रण भेजा जाएगा

उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस जल्द ही सीएम के नाम पर मुहर लगा सकती है. इन सब के बीच कर्नाटक में पार्टी के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि मैंने पार्टी के लिए कई बार कुर्बानी दी है. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष डीके शिवकुमार ने रविवार को यह बयान कांग्रेस की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लिंगायत समुदाय के धार्मिक केंद्र तुमकुर में सिद्धगंगा मठ का दौरा करने के बाद दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here