Home SPORTS CRICKET 16 गेंद 66 रन… Harry Brook ने टेस्ट को बनाया टी20, तोड़ डाला इस भारतीय का बड़ा रिकॉर्ड

16 गेंद 66 रन… Harry Brook ने टेस्ट को बनाया टी20, तोड़ डाला इस भारतीय का बड़ा रिकॉर्ड

0
16 गेंद 66 रन… Harry Brook ने टेस्ट को बनाया टी20, तोड़ डाला इस भारतीय का बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मॉन्गनुई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 109.88 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी रते हुए 81 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 89 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान 66 रन उन्होंने 16 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए. अपना पांचवां टेस्ट मैच खेल रहे ब्रूक चौथा शतक जड़ने से चूक गए, लेकिन उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया

23 साल ब्रूक ने टेस्ट में पहली 7 पारियों में सबसे ज्यादा बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. ब्रूक ने 5 टेस्ट की 7 पारियों में 81.29 की बेहतरीन औसत से 569 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होने तीन शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं. उनका बेस्ट स्कोर 153 रन रहा है. ब्रूक ने क्रमश: 12,153,87,9,108,111,89 रन की पारी खेली है

भारत के पूर्व बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपनी पहली 7 टेस्ट पारियों में 554 रन बनाए थे. इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारत के विनोद कांबली हैं, जिन्होंने 673 रन बनाए थे. 577 रन के साथ वेस्टइंडीज के कॉनराड हंटे ने 577 रन और पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने 573 रन बनाए थे

ब्रूक पहली पारी में इंग्लैंड के टॉप स्कोरर रहे. उनके अलावा बेन डकेट ने 68 गेंदों में 84 रन बनाए. ओली ओप ने 42 रन और बेन फोक्स ने 38 रन बनाए. जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. ब्रूक पहली पारी में इंग्लैंड के टॉप स्कोरर रहे. उनके अलावा बेन डकेट ने 68 गेंदों में 84 रन बनाए. ओली ओप ने 42 रन और बेन फोक्स ने 38 रन बनाए. जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. 

गौरतलब है कि ब्रूक इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें ऑक्शन में सनराइजर्स की टीम ने 13.25 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here