जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं हिटमैन Rohit Sharma, 30 करोड़ के आलीशान बंगला, करोड़ों की कारें, जीतें हैं साधारण जीवन
Rohit Sharma Personal Life: रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए न्यूजीलैंड की टीम को टी 20 और वनडे श्रृंखला में शिकस्त दी. रोहित ने बतौर कप्तान पिछले एक महीने में कई रिकॉर्ड कायम किये हैं. हिटमैन रोहित ने सीरीज के तीसरे वनडे में रिकॉर्ड शतक जड़ा.
About Rohit Sharma
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं. टीम इंडिया के कप्तान हिटमैन रोहित लग्जरी लाइफ जीते हैं. आपको बता दें आज के समय में टीम इंडिया के कप्तान रोहित (Rohit Sharma) के पास 24 मिलियन अमरीकी डॉलर (180 करोड़ रुपये) की संपत्ति हैं.
टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma बीसीसीआई के A+ ग्रेड के खिलाड़ी हैं. Rohit Sharma को हर एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, प्रत्येक ODI के लिए 6 -10 लाख और प्रत्येक T20 मैच के लिए 3-5 लाख रुपये मिलते हैं. जब भी रोहित शर्मा शतक बनाते हैं तो बीसीसीआई उन्हें बोनस भी देता है. कप्तान रोहित शर्मा का एक महीने का वेतन 1.2 करोड़ के आसपास है.
रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. मुंबई की टीम ने को 16 करोड़ रुपए में रिटेन भी किया था. ऐड वर्ल्ड में रोहितएक बड़ा नाम है. Rohit Sharma इस समय 12 बड़ी कंपनियों के ऐड में दिखाई देते हैं.
जिसमें जियो, वीडियोकॉन D2h, मैगी, लेज, निसान, सिएट, एरिस्टोक्रेट, एडिडास, रिलीस्प्रे, नेसिवियन, नेजल स्प्रे, रेस्टलेस एनर्जी ड्रिंक, ओप्पो, हाइलैंडर्स और हुब्लो जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं. रोहित शर्मा के पास मुंबई में एक फ्लैट भी है, जो उन्होंने 2015 में खरीदा था.
रोहित शर्मा के घर की कीमत 30 करोड़ रुपये हैं. रोहित के पास लग्जरी गाड़ियों का भी एक शानदार कलेक्शन है. टीम इंडिया के सफल कप्तान रोहित शर्मा के पास BMW, Audi, Porsche और Mercedes की गाड़ियां हैं. रोहित ️के पास लेम्बोर्गिनी ब्लू एलिओस कार भी हैं. इस कार की मार्किट में कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है.