Home SPORTS CRICKET पाक के हिफ़्ज़ ए क़ुरान गेंदबाज के सामने ENG ने टेके घुटने, बने 144 साल के इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज

पाक के हिफ़्ज़ ए क़ुरान गेंदबाज के सामने ENG ने टेके घुटने, बने 144 साल के इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज

0
पाक के हिफ़्ज़ ए क़ुरान गेंदबाज के सामने ENG ने टेके घुटने, बने 144 साल के इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (Pakistan vs England, 2nd Test) में अबरार अहमद का जलवा देखने को मिला है. अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे पाकिस्तानी बॉलर अबरार अहमद ने दूसरे टेस्ट (Pakistan vs England, 2nd Test) में इंग्लिश बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के जाल में नचाते हुए शुरुआती सात विकेट हासिल किए.

अबरार मुकाबले के पहले दिन यानी कि शुक्रवार को जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, विल जैक्स और बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया. Pakistan vs England, 2nd Test में पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 281 रन पर सिमट गयी. पाक की तरफ से कुरान पाक हिफ्ज कर चुके अबरार ने सात विकेट जबकि महमूद ने तीन विकेट हासिल किये.

Imageडेब्यू टेस्ट (Pakistan vs England, 2nd Test) में शानदार गेंदबाजी के चलते दाएं हाथ के लेग-स्पिनर अबरार अहमद ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, 24 साल के अबरार अपने टेस्ट डेब्यू पर पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तान के महज 13वें गेंदबाज बन गए हैं.

मुल्तान 16 साल के बाद कोई टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है, ऐसे में अबरार अहमद ने पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले को यादगार बना दिया है. अबरार अहमद ने डेब्यू इनिंग में 114 रन देकर सात विकेट चटकाए. वहीं बाकी के तीन विकेट जाहिद महमूद ने लिए.

अबरार की इस खतरनाक गेंदबाजी के चलते इंग्लिश टीम पहली पारी में सिर्फ 281 रनों पर सिमट गई. देखा जाए तो अबरार अहमद डेब्यू टेस्ट इनिंग में सात विकेट लेने वाले दुनिया के 14वें एवं पाकिस्तान के तीसरे गेदबाज हैं. इससे पहले मोहम्मद नजीर और मोहम्मद जाहिद ही ये उपलब्धि हासिल कर पाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here