टीम इंडिया ने बनाया 51 साल का सबसे अनूठा रिकॉर्ड, चेस करते हुआ जीता 300वां वनडे मैच
रविवार को रांची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया. जीत के लिए निर्धारित 279 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 45.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने नाबाद शतक(113*) और ईशान किशन(93) की आतिशी पारी खेली. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
टीम इंडिया की चेस करते हुए 300वीं जीत
इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के नाम एक दमदार रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. वनडे क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने लक्ष्य का पीछा करते हुए 300 मैच में जीत हासिल की है. वनडे क्रिकेट के 51 सालों में इससे पहले यह मुकाम कोई टीम हासिल नहीं कर पाई.
चेस करते हुए दमदार टीम इंडिया का रिकॉर्ड
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहतर रहा है. टीम इंडिया 1013 वनडे अब तक खेल चुकी है. जिसमें 530 मैच जीते और 430 में उसे हार मिली हैं. जबकि चेस करते हुए टीम ने 527 मुकाबलों में 300 जीते हैं. इस दौरान उसे 215 में हार का सामना करना पड़ा है. यानी पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 486 मैच में से 230 ही जीते हैं.
ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड सबसे बेहतर
वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड सबसे शानदार रहा है. उसने चेस करते हुए 421 मैचों में से 257 में जीत हासिल की है. कंगारू टीम अब तक 972 वनडे खेल चुकी है जिसमें उसने 572 जीते हैं. अन्य टीमों में वेस्टइंडीज ने चेस करते हुए 459 मैचों में से 237 और पाकिस्तान ने 445 में से 235 में जीत हासिल की है.