Home SPORTS CRICKET 44 साल के हुए ज़हीर खान, आज भी नहीं टूटे हैं ‘स्विंग किंग’ के ये 12 अद्भुत रिकॉर्ड, 21 साल से है अटूट

44 साल के हुए ज़हीर खान, आज भी नहीं टूटे हैं ‘स्विंग किंग’ के ये 12 अद्भुत रिकॉर्ड, 21 साल से है अटूट

0
44 साल के हुए ज़हीर खान, आज भी नहीं टूटे हैं ‘स्विंग किंग’ के ये 12 अद्भुत रिकॉर्ड, 21 साल से है अटूट

टीम इंडिया के पूर्व फ़ास्ट बॉलर जहीर खान शुक्रवार (सात अक्तूबर) को 44 साल के हो गए हैं. जहीर खान ने अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 610 विकेट अर्जित किये. 1978 में महाराष्ट्र के अहमदनगर में जन्मे और श्रीरामपुर के रहने वाले जहीर खान शुरुआती दिनों में इंजीनियरिंग करना चाहते थे. अपने क्रिकेट करियर में जहीर खान ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किये. आइये जानें-

Imageजहीर खान ने 2011 में विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इससे पहले 2003 विश्वकप में भी उन्होने उम्दा गेंदबाजी की थी. जहीर खान के नाम कई शानदार रिकॉर्ड रहे हैं. आईए जानते हैं कुछ खास रिकॉर्ड के बारे में.

1- ज़हीर खान ने 2011 विश्वकप में 21 विकेट लिए थे. वह एक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. 2- इसी विश्वकप में उन्हे गोल्डन बॉल का अवार्ड मिला था. इसे हासिल करने वाले वह एकमात्र भारतीय हैं.

3- जहीर खान ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते सबसे ज्यादा टेस्ट स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने इस दौरान 75 रन बनाए थे. इस मैच में वह सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और इस जोड़ी ने 133 रन बनाए, जो भारत के लिए दसवें विकेट के लिए एक नया रिकॉर्ड है.

Image4- जहीर खान ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान वनडे क्रिकेट में एक ही ओवर में लगातार चार छक्के जड़े हैं. जोधपुर में सन 2000 में उन्होंने हेनरी ओलंगा की गेंदों पर चार छक्के जड़े थे. वनडे क्रिकेट के अंतिम ओवर में ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं. इस ओवर में उन्होंने 27 रन बनाए जो एक भारतीय रिकॉर्ड है.

Image5- जहीर खान एक पूरे सीजन में किसी भी आईपीएल टीम की कप्तानी करने वाले एकमात्र भारतीय तेज़ गेंदबाज हैं. उन्हे 2016 और 2017 सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 23 मैचों में कप्तानी की.

6- जहीर खान और ग्रीम स्मिथ का आमना-सामना कुल 25 बार हुआ, इसमें अकेले जहीर ने ग्रीम स्मिथ को 13 बार आउट किया. अकेले 10 टेस्ट पारियों में ग्रीम स्मिथ को जहीर ने आउट किया. इसके अलावा जहीर ने कुमार संगकार को 11 बार, सनथ जयसूर्या और मैथ्यू हेडन को कुल 10-10 बार आउट किया.

7- जहीर खान ऐसे इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होने टेस्ट में 300, वनडे में 200 और आईपीएल में 100 विकेट लिए हैं.

8- आईपीएल की शुरूआत साल 2008 में हुई थी. इस साल आईपीएल में सबसे पहला विकेट जहीर खान के नाम दर्ज है. इस तरह पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर आईपीएल के इतिहास में पहला विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जहीर खान ने आईपीएल का पहला शिकार कोलकाता नाइटारइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली को बनाया था. 2008 आईपीएल के 11 मैचों में जहीर खान ने 13 विकेट हासिल किये थे.

Image9- जहीर खान आईपीएल में धोनी को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज हैं. जहीर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कुल 13 मैच खेले हैं जिनमें से उन्होंने धोनी को भी 7 बार आउट किया है जिनमें से सातों बार ही धोनी कैच आउट हुए हैं.

10- जहीर आईपीएल में पावर प्ले के दौरान सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले गेंदबाज हैं. जहीर खान ने पहले पावर प्ले में गेंदबाजी करते हुए कुल 52 विकेट लिए हैं.

Zaheer Khan: 2010 was a turnaround year for MI - Mumbai Indians

11- जहीर खान आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले भारतीय गेंदबाज हैं. जहीर खान ने आईपीएल 2008 से लेकर 2017 के दौरान 100 मैच खेले। इनमें उन्होंने 27.27 के औसत से 102 विकेट लिए हैं.

Image12- जहीर खान आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जहीर ने 38 साल 217 की उम्र में आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किए थे. वहीं आशीष ने 37 साल 217 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here