Home SPORTS CRICKET रन मशीन बाबर आजम ने टी 20 में रचा इतिहास, 87 रन ठोक हिटमैन रोहित-कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, बने नंबर 1 बैटर

रन मशीन बाबर आजम ने टी 20 में रचा इतिहास, 87 रन ठोक हिटमैन रोहित-कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, बने नंबर 1 बैटर

0
रन मशीन बाबर आजम ने टी 20 में रचा इतिहास, 87 रन ठोक हिटमैन रोहित-कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, बने नंबर 1 बैटर

इंग्लैंड (England) के विरुद्ध लाहौर में छठवें मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया। मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 59 गेंद में 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

Imageअपनी इस शानदार पारी के दौरान बाबर ने विराट कोहली (Virat Kohli) के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर कर ली है। बाबर आजम (Babar Azam) विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 3000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Imageबाबर ने 81 पारियों में तीन हजार रनों का आंकड़ा छुआ। वहीं विराट कोहली को भी इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 81 पारियां लगी थी। बाबर ने सबसे कम पारियों में 3000 टी20 रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल और पॉल स्टरलिंग को पछाड़ दिया है।

टी20आई में 3000 रनों तक पहुंचने का कमाल अब तक पांच खिलाड़ियों ने किया है। 86 मैचों की 81 पारियों में 3019 रनों के साथ बाबर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विश्व के पांचवें बल्लेबाज बने। 140 मैचों में 3694 रनों के साथ रोहित शर्मा के नाम सर्वाधिक टी20I रनों का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है।

Imageवहीं इस फॉर्मेट में विराट कोहली ने 3663, मार्टिन गप्टिल ने 3497 और पॉल स्टरलिंग ने 3011 रन बनाए हैं। बाबर आजम की पारी की बात करें तो उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए धमाकेदार 87 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल का 27वां अर्धशतक पूरा किया।

Imageटी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 3000 रन

विराट कोहली (भारत)- 81 पारी
बाबर आजम (पाकिस्तान) – 81 पारी
मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)- 101 पारी
रोहित शर्मा (भारत)- 108 पारी
पॉल स्टरलिंग (आयरलैंड)- 113 पारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here