रन मशीन बाबर आजम ने टी 20 में रचा इतिहास, 87 रन ठोक हिटमैन रोहित-कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, बने नंबर 1 बैटर
इंग्लैंड (England) के विरुद्ध लाहौर में छठवें मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया। मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 59 गेंद में 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
अपनी इस शानदार पारी के दौरान बाबर ने विराट कोहली (Virat Kohli) के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर कर ली है। बाबर आजम (Babar Azam) विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 3000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बाबर ने 81 पारियों में तीन हजार रनों का आंकड़ा छुआ। वहीं विराट कोहली को भी इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 81 पारियां लगी थी। बाबर ने सबसे कम पारियों में 3000 टी20 रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल और पॉल स्टरलिंग को पछाड़ दिया है।
RECORD ALERT: Babar Azam now has the 2nd Most Runs as Captain in Twenty20 Internationals.
Most Runs as Captain in T20Is
2031 Aaron Finch (68 inns)
1704 BABAR AZAM (48 inns)*
1674 Kane Williamson (59 inns)
1570 Virat Kohli (46 inns)
1469 Eoin Morgan (65 inns)#PAKvENG— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) September 30, 2022
टी20आई में 3000 रनों तक पहुंचने का कमाल अब तक पांच खिलाड़ियों ने किया है। 86 मैचों की 81 पारियों में 3019 रनों के साथ बाबर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विश्व के पांचवें बल्लेबाज बने। 140 मैचों में 3694 रनों के साथ रोहित शर्मा के नाम सर्वाधिक टी20I रनों का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है।
वहीं इस फॉर्मेट में विराट कोहली ने 3663, मार्टिन गप्टिल ने 3497 और पॉल स्टरलिंग ने 3011 रन बनाए हैं। बाबर आजम की पारी की बात करें तो उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए धमाकेदार 87 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल का 27वां अर्धशतक पूरा किया।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 3000 रन
विराट कोहली (भारत)- 81 पारी
बाबर आजम (पाकिस्तान) – 81 पारी
मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)- 101 पारी
रोहित शर्मा (भारत)- 108 पारी
पॉल स्टरलिंग (आयरलैंड)- 113 पारी