24 साल के हुए राशिद खान, आज तक नहीं टूटे उनके ये 10 महारिकॉर्ड, नंबर 10 है शर्मनाक रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान आज (20 सितंबर) को 24 साल के हो गए हैं. वर्तमान में विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में से एक राशिद का जन्म अफगानिस्तान के नागरहार में 1998 में हुआ था. क्रिकेट जगत में राशिद खान ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
राशिद खान ने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकार्ड्स ब्रेक किये. अपनी जादुई गेंदबाजी से अफगानी गेंदबाज राशिद ने कई नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं. लेग ब्रेक गेंदबाज राशिद खान ने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अक्टूबर 2015 को की थी.
पहले टी 20 मैच में भी राशिद ने जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ मैदान में उतरे थे. राशिद ने अपना पहला टेस्ट भारत के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था. आइये एक नजर डालते हैं राशिद खान के रिकार्ड्स पर-
१- अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद वनडे में सबसे तेज (44 मैच) 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
२- अफगानिस्तान के लेग ब्रेक गेंदबाज राशिद खान सबसे कम समय (2 साल, 220 दिन) में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
३- राशिद के नाम वनडे (19 साल, 165 दिन) में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने का रिकॉर्ड दर्ज है.
४- अफगानी गेंदबाज राशिद खान के नाम टेस्ट (20 साल, 350 दिन) में सबसे कम उम्र में कप्तान बनने का रिकॉर्ड है.
५- राशिद खान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में LBW के जरिए सर्वाधिक विकेट (28) लेने वाले गेंदबाज हैं.
६- अफगानी स्पिनर राशिद खान सबसे तेज 100 विकेट (53 मैच) लेने वाले गेंदबाज भी हैं.
७- अफगानिस्तान के गेंदबाज टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 482 विकेट हासिल किए हैं.
८- राशिद खान क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टी 20 में सबसे तेज 450 विकेट लेने गेंदबाज हैं.
९- राशिद खान आईपीएल में 100 विकेट के मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए मैचों के मामले में संयुक्त रूप से सबसे तेज स्पिनर हैं.
१०- टी20 क्रिकेट में शून्य पर आउट होने के मामले में भी राशिद खान पहले नंबर पर हैं. राशिद खान 33 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.