टीम इंडिया ने रोचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को शिकस्त दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज जीतकर क्लीन स्वीप किया. मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 289 रन बनाए. भारत के लिए शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 130 रन ठोके.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही धांसू रही. भारतीय सलामी जोड़ी शिखर धवन और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े. कप्तान राहुल 30 रन बनाकर आउट हुए. धवन भी 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. शुभमन गिल और इशान किशन ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय पार्टनरशिप की.
किशन 50 रन बनाकर आउट हुए. संजू सैमसन 15, दीपक हूडा 1 और अक्षर पटेल 1 रन का योगदान दे सके. निर्धारित 50 ओवर में भारत ने 8 विकेट पर 289 रन बनाए. ब्रैड एवांस ने जिम्बाब्वे के लिए 54 रन देकर 5 विकेट हासिल किये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही.
सात रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे को पहला झटका लगा. इसके बाद अक्षर ने सीन विलियम्स को 45 रन के स्कोर एलबीडब्लू किया. टोनी मुनयोंगा को 15 रन के निजी स्कोर पर आवेश खान ने पवेलियन भेजा. अक्षर पटेल ने 120 रन के स्कोर पर चकाभवा को (16 रन) आउट किया.
काइटानो ने 13 रन बनाये और कुलदीप यादव का शिकार बने. कुलदीप यादव ने जॉन्गवे को शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर जिम्बाब्वे को सातवाँ झटका दिया. इसके बाद सिकंदर रजा ने अपने वनडे करियर का छठा शतक जड़ा.
सिकंदर रजा और इवांस के बीच आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. आवेश ने इवांस को आउट कर टीम इंडिया को राहत दिलाई. निचले क्रम के बल्लेबाज इवांस ने 37 गेंद में 28 रन बनाए. इसके बाद ठाकुर ने सिकंदर रजा 115 रन को आउट कर दिया.
Just shubman gill things 😍😍
Classs player 🔥🔥#shubmangill #INDvsZIM #ZIMvIND #CricketTwitter #SonySportsNetwork pic.twitter.com/AGLFNYafOn— Mani muzic (@Manimuzic1) August 22, 2022
आवेश खान ने पारी का दसवां विकेट लिया. भारत ने जिम्बाब्वे को 13 रन से हराकर सीरीज 3-0 से कब्जाई. शुभमन गिल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.