भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेल जा रहा है. तीसरे ODI मैच में कप्तान राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लोकेश राहुल ने तीसरे वनडे में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह दीपक चाहर और आवेश खान को मौका दिया गया है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल और शिखर धवन की जोड़ी ने संभलकर शुरुआत की. राहुल के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा. टीम इंडिया के कप्तान राहुल ने 46 गेंद पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए.
84 के स्कोर पर 68 गेंद में 40 रन बनाने के बाद धवन भी पवेलियन लौट गये. ईशान किशन और शुभमन गिल ने इसके बाद मोर्चा संभाला. शुभमन गिल ने 51 गेंदों में अपने करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया. इशान किशन ने चार चौकों की मदद से 61 गेंदों में 50 रन का योगदान दिया.
ईशान किशन के बाद दीपक हुड्डा एक रन बनाकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद शुभमन गिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक पूरा किया. गिल के शतक के बाद 15 रन बनाकर संजू जॉन्गवे की गेंद पर काइया को कैच दे बैठे.
वहीं अक्षर पटेल एक रन बनाकर आउट हुए. सलामी बल्लेबाज गिल ने 97 गेंदों में 130 रन बनाए. गिल ने अपनी पारी में पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया. इस तरह पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने आठ विकेट पर 50 ओवर में 289 रन बनाए.
जीत के लिए भारत ने जिम्बाब्वे के सामने 290 रन का लक्ष्य रखा. शुभमन गिल ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ दिया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 82 गेंदों पर शतक जड़ा. गिल अपने 20वें इंटरनेशनल मैच में 100 रन तक पहुंचे.
The moment which has started a new Era in Indian Cricket..🔥
Maiden Intl. Century is always special..and to achieve in just 9 inngs. ia another feat. For a youngster like him..😍💗
Many more to come.So proud of you champ #Shubmangill 💗
Prince Gill Era Begins.🚩@ShubmanGill pic.twitter.com/Am1JrVJueo— ᏞᏌᏟᏆFᎬᎡ🔥 (@FANwallagaurav) August 22, 2022
गिल ने शतक जड़ते ही सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. वो जिम्बाब्वे में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सचिन ने 1998 में नाबाद 127 रन बनाए थे. गिल उनके इस रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं.
Youngest Indian to score Century in Zimbabwe
22yr 348d – Shubman Gill*
23yr 028d – Rohit Sharma
23yr 266d – Yuvraj Singh#ShubmanGill | #ZIMvIND— Cricbaba (@thecricbaba) August 22, 2022
गिल इसके साथ ही युवराज और रोहित को पीछे छोडकर सबसे कम उम्र में जिम्बाब्वे के विरुद्ध शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल ने कुल 205 रन बनाए थे.