आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के दीवाने हुए भारतीय क्रिकेटर, सहवाग बोले- भारत में आम आदमी की…
आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इस समय सुर्खियों में है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) और सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को रिव्यू किया है.
यह मल्टीस्टारर फिल्म गुरुवार (11 अगस्त) को थिएटरों में रिलीज की गई है. अद्वैत चौहान द्वारा निर्देशित इस मूवी में आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) मुख्य भूमिका में हैं. आमिर खान (Aamir Khan) के काम और स्टोरी-लाइन की सराहना करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “इस फिल्म (लाल सिंह चड्ढा) ने भारत में आम आदमी की भावनाओं को पूरी तरह से छू लिया है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने कहा कि और जब आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म हो तो आपको परफॉर्मेंस के बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं है. फिल्म के दूसरे किरदारों के बारे में बात करते हुए सहवाग ने कहा कि उन्होंने कुछ शानदार काम किया है. मुझे ये फिल्म देख कर वास्तव में बहुत अच्छा लगा.
वहीं टीम के पूर्व तूफानी बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा कि वह लाल सिंह चड्ढा टीम द्वारा की गई कड़ी मेहनत और प्रयासों से पूरी तरह से प्रभावित हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा, “सबसे बढ़कर, फिल्म की सबसे अच्छी बात लव स्टोरी और खूबसूरत गाने हैं.
मुझे (Suresh Raina) यह बहुत पसंद आया.”लाल सिंह चड्ढा में मोना सिंह और नागा चैतन्या ने भी अहम रोल निभाए हैं. इस फिल्म के साथ नागा चैतन्या बॉलीवुड में अपना डेब्यू भी कर रहे हैं. यह आमिर खान (Aamir Khan) प्रोडक्शंस और वायकॉम18 ने संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है.
ये फिल्म हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिन्दी रूपांतरण है. इंग्लिश फिल्म में अकादमी पुरस्कार विजेता अभिनेता टॉम हैंक्स ने काम किया है. दोनों भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) और सुरेश रैना (Suresh Raina) को फिल्म ने काफी प्रभावित किया.