3 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 10 रन से शिकस्त दी. इसके साथ ही जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. तीसरे टी २० मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन बनाये. जवाब में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी.
मुकाबले में टॉस जीतकर जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. हालांकि जिम्बाब्वे (Zimbabwe) का निर्णय उस समय गलत साबित हो गया जब जिम्बाब्वे के ओपनर चकाबवा 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद मैधेवेरे 5 और सिकंदर रजा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.
जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के अनुभवी बल्लेबाज सीन विलियम्स 2 रन बनाकर चलते बने. क्रैग इरविन भी 24 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट खोते रहे. जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के 6 विकेट पर 67 रन के स्कोर पर रयान बर्ल और जोंगवे ने मोर्चा संभाला.
रयान बर्ल और जोंगवे दोनों ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के स्कोर को 146 तक ले गए. जोंगवे 20 गेंद में 35 रन का योगदान दिया. रयान बर्ल ने नसुम अहमद के एक ही ओवर में 34 रन बनाते हुए जिम्बाब्वे (Zimbabwe) का स्कोर को 150 तक पहुँचाया.
वह 28 गेंद में 6 गगनचुंबी जड़ने के बाद 54 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने 20 ओवर के खेल में 8 विकेट पर 156 का स्कोर हासिल किया. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन और हसन महमूद ने 2-2 विकेट प्राप्त किये.
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने लिटन दास का विकेट जल्दी गंवा दिया. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज दास 13 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. उनके बाद परवेज होसैन भी 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये. इसके बाद बांग्लादेश ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए.
अफीफ होसैन ने 27 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाए. अंतिम ओवर में बांग्लादेश को 19 रन चाहिए थे लेकिन वे 8 विकेट पर 146 रनों तक पहुंच पाए. इस तरह तीसरे टी २० मैच में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने 10 रन से जीत दर्ज की.
@ryanburl3 Smashed 34 runs in an over (666646)! Incredible#ZIMvBAN pic.twitter.com/LvL0hal4WI
— Sohail Jimmy (@JimmySohail) August 3, 2022
जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने 2-1 से सीरीज जीत ली है. इस तरह पहली बार जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने बांग्लादेश को सीरीज में हराया है. जिम्बाब्वे की तरफ से विक्टर न्याओची ने 3 विकेट झटके. आपको बता दें टी २० के एक ओवर में युवराज ने 2007 में छः छक्के जड़े थे.