Home SPORTS CRICKET 2 गेंदो ने ही लगा दिया आवेश के करियर पर ग्रहण, एशिया कप-वर्ल्डकप टीम से हो सकती है छुट्टी!

2 गेंदो ने ही लगा दिया आवेश के करियर पर ग्रहण, एशिया कप-वर्ल्डकप टीम से हो सकती है छुट्टी!

0
2 गेंदो ने ही लगा दिया आवेश के करियर पर ग्रहण, एशिया कप-वर्ल्डकप टीम से हो सकती है छुट्टी!

सेंट किट्स में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाए. 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 4 गेंद रहते ही 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली. वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन की दरकार थी लेकिन कैरोबियाई बल्लेबाजों ने यह 2 गेंदो पर ही बना दिए.

आवेश खान ने अपने पहले ही एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में दर्ज किया एक शर्मनाक रिकॉर्ड, आंकड़े देख कर क्रिकेट फैंस हुए हैरान

दो गेंदों फेंककर विलेन बन गए आवेश खान
वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन की दरकार थी. आखिरी ओवर में करने आए आवेश खान ने पहली गेंद नो बॉल करके अपने करियर की सबसे बड़ी गलती कर दी. इस पर एक रन भी बना. इसके बाद स्ट्राइक पर आए डेवॉन थॉमस ने अगली बॉल पर छक्का और फिर दूसरी बॉल पर चौका लगाते हुए मैच जीत लिया. इस तरह इस फंसे हुए मैच में आवेश की एक गलती भारी पड़ गई.

आवेश खान की मां अब भी अस्पताल में हैं भर्ती, पहले हुआ था ब्रेस्ट कैंसर... खुद दी पूरी जानकारी - avesh khan pacer of lsg givers updates on his mother health ipl

एशिया कप या T20 वर्ल्ड कप के लिए तेज गेंदबाजों को चुनने को लेकर टीम इंडिया में मारा मारी है. और, इस लिहाज से देखें तो रोहित शर्मा का वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे T20I में आवेश खान को गेंद थमाना, एक तरह से परीक्षा की तरह था, जिसमें वो आवेश खान पास नहीं हो सके.

star player avesh khan coach rahul dravid belief south african team ind vs sa 5th t20 match |IND vs SA: इस बड़ी वजह से आवेश खान ने चौथे मैच में झटके 4

पहली ही परीक्षा में आवेश फेल
भारत को आखिरी ओवर में 10 रन डिफेंड करने थे. भुवनेश्वर कुमार के 2 ओवर बचे थे. ऐसे में सभी यही सोच रहे थे कि रन डिफेंड करने का ये मुश्किल काम रोहित भुवी को सौंपेंगे. लेकिन उन्होंने आवेश को गेंद पकड़ाकर सभी को हैरान कर दिया.

Avesh Khan praises Team India head coach Rahul Dravid after taking four wickets in the fourth T2OI, ''वह खराब प्रदर्शन पर खिलाड़ी को नहीं छोड़ते'', आवेश खान ने चार शिकार करने के

आवेश खान ने आखिरी ओवर की कमान संभाली, लेकिन जैसी उम्मीद थी उस पर वो खरे नहीं उतरे. रन डिफेंड करने के दबाव के आगे आवेश पहली ही गेंद नो बॉल कर बैठे. अगली गेंद वेस्ट इंडीज के लिए फ्री हिट थी, जिस पर एक छक्का लगा. इसके बाद दूसरी गेंद पर पर वेस्ट इंडीज ने चौका जड़कर ओवर की पहली दो गेंदों पर ही 10 रन ले लिए और मैच जीत लिया.

When I Got to Learn That I Am Playing...': Avesh Khan Delighted Having Fulfilled His India Dream

मुश्किल हुई एशिया कप या T20 WC की राह!
आवेश के इस प्रदर्शन के बाद उनका एशिया कर या T20 वर्ल्ड कप की टीम में चुना जाना बहुत मुश्किल हो गया है. क्योंकि इसके लिए उन्हें अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल की चुनौती का तो सामना करना पड़ रहा ही है साथ ही रोहित शर्मा ने जो मैच के बाद कहा उससे भी संकेत मिल रहे हैं कि अब हर खिलाड़ी की फाइनल समीक्षा हो रही है. जो इस पर खरा उतरेगा वहीं T20 वर्ल्ड की टीम में होगा.

Avesh Khan Dedicate His Performance In IND Vs SA 4th T20 To Father | IND Vs SA 4th T20: आवेश खान ने महज 18 रन देकर चटकाए 4 विकेट, पिता को डेडिकेट की कामयाबी

रोहित ने भुवी के होते हुए आखिरी ओवर आवेश खान को थमाने को लेकर कहा, ” हमने भुवनेश्वर कुमार को रन डिफेंड करते देखा है. हम जानते हैं कि वो कर सकते हैं. लेकिन जब तक हम आवेश खान या अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों को मौका नहीं देंगे हम उन्हें परख नहीं सकते.” साफ है रोहित शर्मा की परख पर आवेश खान खरे नहीं उतरे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here