Home क्रिकेट WWWWW… हुसैन के तूफान में उड़ा जिम्बाब्वे, सिंकदर रजा का तूफानी पारी...

WWWWW… हुसैन के तूफान में उड़ा जिम्बाब्वे, सिंकदर रजा का तूफानी पारी बेकार, बांग्लादेश 7 विकेट से जीता

338
0

मोसाद्देक हुसैन की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद लिटन दास के अर्धशतक के दम पर बांग्लादेश ने रविवार (31 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए थे. जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 15 गेंद शेष रहते हुए मैच जीत लिया.

Image

सिंकदर रजा ने बनाया अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरूआत बेहद खराब रही. सलामी जोड़ी पहले ओवर में पवेलियन लौट गई. टीम ने शुरूआती 5 विकेट 31 रन के स्कोर पर ही गवां दिए. इसके बाद सिकंदर रजा ने पारी को संभालते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. उन्होने 53 गेंदों में 62 रन की पारी खेली, वहीं रयान बर्ल ने 31 गेंदों में 32 रन बनाए.

https://publish.twitter.com/?query=https%3A%2F%2Ftwitter.com%2FCricWick%2Fstatus%2F1553755001113255938&widget=Tweet

मोसाद्देक हुसैन ने लिए 5 विकेट
बांग्लादेश के लिए हुसैन ने 20 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. उन्होने जिम्बाब्बे को पारी के पहले ही ओवर में दो झटके देकर बैकफुट पर ला दिया. इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान और हसन महमूद ने एक-एक विकेट हासिल किया.

Image

लिंटनदास ने लगाया अर्धशतक
इसके जवाब में बांग्लादेश ने 17.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर जीत जीत हासिल कर ली. दास ने 33 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाए. अफीफ हुसैन ने 28 गेंदों में नाबाद 30 रन का योगदान दिया. जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा, रिचर्ज नगरवा और सीन विलियम्स ने एक-एक विकेट हासिल किया.

Previous articleहेंड्रिक्स-मारक्रम के तूफान बाद शम्सी ने बरपाया कहर, 5 विकेट लेकर ने ध्वस्त किया अंग्रेजों का किला
Next article6666666… चैंपमैन का अद्भुत कारनामा, दो देशों की तरफ से ठोका शतक, इतिहास में दूसरी बार बना ये रिकॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here