Home मनोरंजन Bhabiji Ghar Par Hain फेम विभूति नारायण का वर्ल्ड बुक में दर्ज...

Bhabiji Ghar Par Hain फेम विभूति नारायण का वर्ल्ड बुक में दर्ज है नाम, नहीं तोड़ सका अब तक कोई आसिफ शेख का रिकॉर्ड

416
0

भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) के लगभग सभी स्टार्स अपने करेक्टर नेम से ही ज्यादा पहचाने जाते हैं। अंगूरी भाभी से लेकर मनमोहन तिवारी और गोरी मैम से लेकर हप्पू सिंह तक ने अपनी एक्टिंग का लोगों पर जबरदस्त छाप छोड़ा है, लेकिन इन सबसे विभूति नारयाण यानी आसिफ शेख एक कदम आगे हैं। आसिफ ने इस शो में एक रिकार्ड बना लिया है।

2/8

भाबी जी शो में आसिफ न केवल अपनी एक्टिंग के लिए जानें जाते हैं, बल्कि उनकी फिटनेस को देखकर भी लाेग अचरज में पड़ जाते हैं।

3/8

57 साल की उम्र में भी आसिफ बेहद फिट और यंग नजर आते हैं और यही कारण है कि उनके करेक्टर को कई रंग भी दिया गया है।

4/8

आसिफ ने भाबी जी शो में करीब 300 अलग-अलग किरदार निभाया है।

5/8

एक ही सीरियल में 300 किरदार निभाने वाले आसिफ पहले कलाकार हैं और ही वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है।

6/8

भाबी जी घर पर हैं शो 2015 में शुरू हुआ था। आसिफ इस शो से पिछले 6 सालों से जुड़े हैं।

7/8

बता दें कि आसिफ ने अब तक करीब 125 फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें घर-घर में पहचान टीवी से ही मिली है।

अंगूरी भाभी संग उनकी फ्लर्टिंग को दर्शक खूब पसंद करते हैं।

Previous articleइरफान-यूसुफ पठान के घर जहरीले सांप ने मचाई खलबली, लंबाई देख दहल जाएंगे
Next articleअर्शदीप की मेहनत पर आवेश ने फेरा पानी, आखिरी ओवर में हारा भारत, विंडीज गेंदबाज ने 6 विकेट लेकर मचाई तबाही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here