Home SPORTS CRICKET बाबर आजम ने दूसरे टेस्ट में रचा इतिहास, टूटा रोहित-कोहली का रिकॉर्ड, ऋषभ पन्त-गौतम गंभीर छूटे पीछे

बाबर आजम ने दूसरे टेस्ट में रचा इतिहास, टूटा रोहित-कोहली का रिकॉर्ड, ऋषभ पन्त-गौतम गंभीर छूटे पीछे

0
बाबर आजम ने दूसरे टेस्ट में रचा इतिहास, टूटा रोहित-कोहली का रिकॉर्ड, ऋषभ पन्त-गौतम गंभीर छूटे पीछे

श्रीलंका ने 2 मैचों की सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान (SL vs PAK) को 246 रन से शिकस्त दी. मुकाबले में श्रीलंका की तरफ से जयसूर्या ने दूसरी पारी में 5 जबकि रमेश मेंडिस से 4 विकेट चटकाए. पाकिस्तान की टीम ने 176 रन से आगे खेलते हुए पांचवें और आखिरी दिन महज 85 रन जोड़ने के बाद 261 रन सिमट गयी.

Imageसीरीज के दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए थे. वहीँ श्रीलंकाई टीम ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 360 रन बनाकर घोषित की थी. श्रीलंका की पहली पारी के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 231 रन पर सिमट गई थी. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान के सामने जीत के लिए चौथी पारी में रिकॉर्ड 508 रन का लक्ष्य मिला.

Imageदूसरी पारी में पाक टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. वहीं इमाम उल हक 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे. श्रीलंका के स्पिनर प्रबध जयसूर्या को मैन ऑफ सीरीज चुना गया. जयसूर्या ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 17 विकेट हासिल किये.

Imageपाक की तरफ से बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. वहीं दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेलने वाले श्रीलंकाई धुरंधर धनंजय डिसिल्वा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. बाबर आजम ने मैच के दौरान एक लगातार सातवीं पारी में 6वीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Imageपाक कप्तान ने ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2021-2023 में 100 चौके पुरे किये. बाबर आजम ऐसा करने वाले एकलौते पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं. बाबर आजम के ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2021-2023 में अब 101 चौके हो गये हैं.

वहीं अब्दुल्लाह ने ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2021-2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पंत 720 रन को पीछे छोड़ा.इनाम उल हक़ ने ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2021-2023 में सर्वाधिक रन के मामले में रोहित शर्मा (458 रन) को पीछे कर दिया है.

डिसिल्वा इस मामले में कोहली (527 रन) से आगे निकल गये हैं. 23वीं फिफ्टी जड़ बाबर आजम ने गंभीर (22 फिफ्टी) को पीछे छोड़ा. श्रीलंका बनाम पाक सीरीज में दूसरे नंबर पर रमेश मेंडिस रहे जिन्होंने 12 विकेट अपने नाम किए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here