Home क्रिकेट VIDEO: यादव ने की छक्कों की बारिश, अश्विन की टीम को रौंदा,...

VIDEO: यादव ने की छक्कों की बारिश, अश्विन की टीम को रौंदा, इन धुरंधरों पर हुई पैसों की बारिश

345
0

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के 22वें मुकाबले में चेपॉक गिल्लिज ने सैलम स्पार्टन्स की टीम को 7 विकेट से पराजित किया। टीएनपीएल के 22वें मैच में सैलम स्पार्टन्स की टीम को पराजय का सामना करना पड़ा। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के 22वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सैलम ने 6 विकेट पर 113 रनों का स्कोर हासिल किया।

Imageजवाब में खेलते हुए चेपॉक ने पन्द्रहवें ओवर में 3 विकेट पर 117 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के 22वें मैच में चेपॉक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टीम का यह फैसला एकदम सही साबित हुआ|

सैलम के ओपनर जफर जमाल 6 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। उनके बाद अक्षय श्रीनिवासन और फेरारियो बिना खाता खोले आउट हो गये। रवि कार्तिकेयन भी ज्यादा देर नहीं टिके और महज 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये। हालांकि दूसरे ओपनर गोपीनाथ ने कुछ देर टिककर बल्लेबाजी की।

Imageगोपीनाथ ने 42 रन की उपयोगी पारी खेली। निचले क्रम से अभिषेक 23 रन बनाकार नाबाद रहे। इस तरह सैलम की टीम ने 6 विकेट पर 113 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी। चेपॉक के लिए सिद्धार्थ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अर्जित किये।

Imageजवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चेपॉक के बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की। कौशिक गांधी और जगदीसन ने पहले विकेट के लिए ही 89 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। इस बीच जगदीसन 39 रन बनाकर आउट हो। जगदीशन के आउट होने से टीम को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा|

Pune : MI's Murugan Ashwin celebrating a dismissal during the match between  KKR vs MIदूसरे सलामी बल्लेबाज कौशिक गांधी ने 46 रनों की पारी खेली। वहीँ सोनू यादव ने आखिरी में 7 गेंदों पर 4 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 26 रन बना डाले। इस तरह चेपॉक ने 15वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर 117 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

मुरुगन अश्विन, फेरारियो और कार्तिकेयन ने सैलम की तरफ से 1-1 विकेट अर्जित किया। गेम चेंजर ऑफ़ द मैच- का अवार्ड सिद्धार्थ को जबकि जगदीशन, गाँधी को अवार्ड मिले|

Previous articleपाकिस्तान की हार की दुआ करेगा भारत, विंडीज को होगा तगड़ा फायदा, ICC WTC फाइनल के लिए मची होड़
Next articleVIDEO:इंग्लैंड में कप्तान बने चेतेश्वर पुजारा, 5वां शतक ठोक रचा इतिहास, टूट गया अजहरुदीन का महारिकॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here