Home SPORTS CRICKET बाबर आजम ने लंका में की छक्कों की बारिश, अजहर अली-रिजवान का धमाल, सलमान ने ठोकी फिफ्टी

बाबर आजम ने लंका में की छक्कों की बारिश, अजहर अली-रिजवान का धमाल, सलमान ने ठोकी फिफ्टी

0
बाबर आजम ने लंका में की छक्कों की बारिश, अजहर अली-रिजवान का धमाल, सलमान ने ठोकी फिफ्टी

पाक और श्रीलंका के मध्य सीरीज का पहला टेस्ट गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 16 से 20 जुलाई तक खेला जाएगा. वहीं, दूसरा टेस्ट 24 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम छह जुलाई को श्रीलंका पहुंच गयी थी.

Imageफिलहाल पाक की टीम कोलंबो में तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. आपको बतादें दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 का हिस्सा है. पाकिस्तान ने आखिरी बार 2015 में श्रीलंका का दौरा किया था. तब तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में उसने 2-1 से जीत हासिल की थी.

Imageपाकिस्तान ने उस दौरे के दौरान सीमित ओवरों के मैच भी खेले थे. अभ्यास मैच की बात करे तो पाक की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 323 रन पर सिमट गयी. पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और इमाम खाता खोले बिना आउट हो गये. अजहर अली ने लय हासिल करते हुए 43 रन बनाये.

Imageकप्तान बाबर आजम ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 88 रन बनाये. बाबर ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 4 गगनचुंबी छक्के और 8 चौके जड़ दिए. वहीं फवाद आलम ने 22 रन की पारी खेली. सउद शकील ने ने रिटायर हर्ट होने से पहले 30 रन बनाये. मोहम्मद रिजवान ने 31 रन की पारी खेली. टीम में पहली बार शामिल किये गये आघा सलमान ने 55 रन ठोके. श्रीलंका की तरफ से मानसिंघे ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए.

Imageपाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान, विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी, शान मसूद और यासिर शाह.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here