Home क्रिकेट VIDEO: शमी के सामने अंग्रेजों ने टेके घुटने, WWW लेकर मचाई तबाही,...

VIDEO: शमी के सामने अंग्रेजों ने टेके घुटने, WWW लेकर मचाई तबाही, तोड़ डाली टीम इंडिया की दीवार

275
0

भारत और लीसेस्टरशायर के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा है| मैच के दूसरे दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने अप्टनस्टील क्रिकेट ग्राउंड में अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। भारत ने अपनी पहली पारी कल के स्कोर 246/8 पर घोषित कर दी।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी लीसेस्टरशायर को मोहम्मद शमी ने दो झटके शुरू में ही दिए। इनमें से एक विकेट हमवतन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का था, जो इस मैच में विपक्षी टीम की तरफ से खेल रहे हैं। पुजारा ने छह गेंदों का सामना किया लेकिन मोहम्मद शमी ने उन्हें बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखाया।

शमी की गेंद पुजारा के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप पर जा लगी। शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटक लिए हैं| वहीं सिराज ने भी कातिलाना गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट चटकाए हैं| वहीं पुजारा की पहली पारी निराशाजनक तरीके से समाप्त हुई। सिर्फ छठी गेंद पर ही उनकी पारी का अंत हो गया।

मोहम्मद शमी की तेज गुड-लेंग्थ गेंद को कट करने की कोशिश में वह इसे विकेटों पर ही मार बैठे। वह खाता भी नहीं खोल सके। शमी ने Samuel Evans (c) को फिर ऋषि पटेल को पवेलियन की राह दिखाई। सिराज ने Louis Kimber और एविसन को पवेलियन की राह दिखाई| इंग्लैंड में लीसेस्टरशायर के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) के अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा।

पहले दिन स्टंप्स तक भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 246 रनों का स्कोर बनाया। विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) 70 और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहले दिन केवल 60.2 ओवर का खेल ही सम्पन्न हो पाया।

Previous articleयह शतक मेरे अब्बू के बलिदान की वजह से है…, सरफराज ने अपने पिता और मूसेवाला के बारे में कही ये बात
Next articleVIDEO:अंग्रेजों पर कहर बनकर टूटे सिराज, भारत के खिलाफ ऋषभ पन्त ने ठोकी फिफ्टी, शमी-पटेल का धमाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here