भारत और लीसेस्टरशायर के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा है| मैच के दूसरे दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने अप्टनस्टील क्रिकेट ग्राउंड में अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। भारत ने अपनी पहली पारी कल के स्कोर 246/8 पर घोषित कर दी।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी लीसेस्टरशायर को मोहम्मद शमी ने दो झटके शुरू में ही दिए। इनमें से एक विकेट हमवतन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का था, जो इस मैच में विपक्षी टीम की तरफ से खेल रहे हैं। पुजारा ने छह गेंदों का सामना किया लेकिन मोहम्मद शमी ने उन्हें बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखाया।
शमी की गेंद पुजारा के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप पर जा लगी। शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटक लिए हैं| वहीं सिराज ने भी कातिलाना गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट चटकाए हैं| वहीं पुजारा की पहली पारी निराशाजनक तरीके से समाप्त हुई। सिर्फ छठी गेंद पर ही उनकी पारी का अंत हो गया।
मोहम्मद शमी की तेज गुड-लेंग्थ गेंद को कट करने की कोशिश में वह इसे विकेटों पर ही मार बैठे। वह खाता भी नहीं खोल सके। शमी ने Samuel Evans (c) को फिर ऋषि पटेल को पवेलियन की राह दिखाई। सिराज ने Louis Kimber और एविसन को पवेलियन की राह दिखाई| इंग्लैंड में लीसेस्टरशायर के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) के अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा।
Indian pacer Md. Shami dismisses Cheteshwar Pujara in warm-up game against Leicestershire. Later, the pacer apologized to the Indian batter. #LeicestershirevsIndia #TeamIndia #Cricket #IndianCricketTeam #LEIvIND #CheteshwarPujara #MohammedShami
— SportsTiger (@sportstigerapp) June 24, 2022
पहले दिन स्टंप्स तक भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 246 रनों का स्कोर बनाया। विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) 70 और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहले दिन केवल 60.2 ओवर का खेल ही सम्पन्न हो पाया।