Home SPORTS CRICKET मोहम्मद रिजवान ने की छक्कों की बारिश, कंगारू ने 6 छक्के जड़ रचा इतिहास, टी 20 मैच में बने रिकॉर्ड 477 रन

मोहम्मद रिजवान ने की छक्कों की बारिश, कंगारू ने 6 छक्के जड़ रचा इतिहास, टी 20 मैच में बने रिकॉर्ड 477 रन

0
मोहम्मद रिजवान ने की छक्कों की बारिश, कंगारू ने 6 छक्के जड़ रचा इतिहास, टी 20 मैच में बने रिकॉर्ड 477 रन

इंग्लैंड में खेले जा रहे विटालिटी टी20 ब्लास्ट (Vitality T20 Blast) में बल्लेबाज खूब चौके-छक्के बरसा रहे हैं. Essex vs Sussex मैच में Essex की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 244 रन बनाये. Essex की तरफ से डेनियल सम्स ने 6 चौके और छह छक्के जड़ते हुए 71 रन बनाये.

रिजवान ने खेली आतिशी पारी

ससेक्स की तरफ से राशिद खान ने 4 ओवर में 42 रन खर्च कर दिए. Essex द्वारा दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए Sussex की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 233 रन बनाये. इनकी तरफ से रिजवान ने 32 गेंदों पर 5 चौके और 5 चक्के जड़ते हुए सबसे अधिक 66 रन बनाये.

विन्स ने ठोका शतक

वहीं हैम्पशर ने कैंट को 54 रनों से हरा दिया. हैम्पशर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 221 रन बनाए. कैंट की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी. विंसे ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद तक मैदान पर खड़े होकर जमकर चौके-छक्कों की बारिश की.

विंसे ने 54 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और पांच छक्कों की मदद से 100 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 185.18 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनके अलावा टॉम प्रेस्ट ने 37 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. जोए वेदरली ने नाबाद 26 और रॉस व्हाइटले ने नाबाद 23 रन बनाए.

ऐसा रहा विन्स का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल 30 जनवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. वहीं उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ 13 जुलाई 2021 को खेला था. विंसे ने इंग्लैंड के लिए 13 मैच खेले हैं और 548 रन बनाए हैं. 19 वनडे मैचों में उन्होंने 480 रन बनाए हैं. वहीं 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में विंसे ने 463 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम एक शतक है. टेस्ट में उन्होंने तीन, वनडे में दो, टी20 में दो अर्धशतक जमाए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here