Home SPORTS CRICKET 210 की बादशाहत खत्म, मिलर ने छक्कों की बारिश से तोड़ा टीम इंडिया का गुरुर, तबाह हुए 10 महारिकार्ड्स

210 की बादशाहत खत्म, मिलर ने छक्कों की बारिश से तोड़ा टीम इंडिया का गुरुर, तबाह हुए 10 महारिकार्ड्स

0
210 की बादशाहत खत्म, मिलर ने छक्कों की बारिश से तोड़ा टीम इंडिया का गुरुर, तबाह हुए 10 महारिकार्ड्स

दक्षिण अफ्रीका ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पांच टी20 मैचों की सीरीज (IND vs SA) के पहले मैच में भारत को 7 विकेट से हराया। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 211 रन बनाये थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.1 ओवर में ही 212/3 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।

प्रोटियाज टीम के लिए डेविड मिलर ने 31 गेंदों में नाबाद 64 रन की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। मिलर ने 31 गेंद में 5 छक्के जड़ते हुए नाबाद 64 और वैन डर डुसेन ने 46 गेंद में 5 सिक्स की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला।

1- भारत के खिलाफ 212 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने टी20 में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया।
2- भारत के खिलाफ T20I में किसी भी टीम द्वारा यह सर्वाधिक चेस है।
3- इस मैच में जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने टी20 इंटरनेशनल में भारत की लगातार 12 जीत के सिलसिले को तोड़ दिया।

4- पहली पारी में 200 से अधिक रन बनाने के बावजूद भारत को टी20 इंटरनेशनल में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है।
5- रासी वैन डर डुसेन और डेविड मिलर के बीच 131 रनों की अटूट साझेदारी टी20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर टीमों के बीच चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

6- रासी वैन डर डुसेन ने अपनी 75 रनों की पारी के दौरान टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे किये।
7- पहली बार किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में सात खिलाड़ियों ने तीन या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
8- हार्दिक पांड्या ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के पूरे किये।

9- टी20 इंटरनेशनल की दो बार आउट होने के बीच श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच की बराबरी की। दोनों के नाम 240 रन दर्ज हैं।
10- टीम इंडिया को लगातार 12 टी 20 मैच जीतने (210 दिन) के बाद हार का सामना करना पड़ा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here