Home आईपीएल IPL: 14 साल बाद भी नहीं टूट सका यूसुफ पठान का ये...

IPL: 14 साल बाद भी नहीं टूट सका यूसुफ पठान का ये धाकड़ रिकॉर्ड, बड़े-बड़े दिग्गज रहे नाकाम

250
0

आईपीएल 2022 का समापन गुजरात टाइंटस की जीत के साथ हुआ. गुजरात डेब्यू सीजन में ट्रॉफी जीतने वाली दूसरी टीम है. इससे पहले 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने यह गौरव हासिल किया था. तब राजस्थान ने फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था. वहीं गुजरात ने राजस्थान को हराकर इतिहास रच दिया.

गुजरात की जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे जिन्होने बल्ले और गेंद दोनो से धमाल मचाया. हार्दिक ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए. वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होने 34 रन बनाए. हांलकी वह यूसुफ पठान के एक शानदार रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए.
2008 में खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्थान की जीत के हीरो यूसुफ पठान रहे थे. तब यूसुफ ने बल्ले और गेंद दोनो से धमाल मचाया था. उन्होने 3 विकेट लेने के अलावा 39 गेंदों पर 56 रन की आतिशी पारी खेली थी.

यूसुफ आईपीएल इतिहास के ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होने फाइनल मैच में 3 विकेट लेने के अलावा अर्धशतक भी बनाया है. 14 साल बाद हार्दिक पांड्या उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब थे लेकिन चूक गए. पांड्या अगर 16 रन और बना पाते तो वह इतिहास रच देते.

Previous articleसिंगर केके के निधन पर गमगीन हुए क्रिकेटर, KKR टीम और सहवाग ने जताया दुख
Next article2024 में खेला जायेगा सबसे बड़ा टी20 विश्वकप, 66 टीमें लेंगी हिस्सा, ऐसा होगा प्रारूप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here