Home SPORTS CRICKET सिंगर केके के निधन पर गमगीन हुए क्रिकेटर, KKR टीम और सहवाग ने जताया दुख

सिंगर केके के निधन पर गमगीन हुए क्रिकेटर, KKR टीम और सहवाग ने जताया दुख

0
सिंगर केके के निधन पर गमगीन हुए क्रिकेटर, KKR टीम और सहवाग ने जताया दुख

मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके मंगलवार रात इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन पर कई दिग्गजों ने दुख जताया जिसमें पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हैं. इसके अलावा आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके एक गाने की लाइनें शेयर करते हुए केके के निधन पर शोक जताया.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, केके कोलकाता में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे. बताया जा रहा है कि गाने के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. वह कोलकाता में एक कॉलेज में कॉन्सर्ट के दौरान गाना गा रहे थे. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि अभी तक उनके निधन की वजह को लेकर कुछ भी साफ तौर पर जानकारी नहीं दी गई है. डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह का पता चल सकेगा.sehwag on kk death

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘कोलकाता में कॉन्सर्ट के दौरान तबीयत खराब होने के बाद केके के निधन के बारे में सुनकर बहुद दुख हुआ. जीवन में अगले क्षण का भी कुछ पता नहीं, इसका एक और उदाहरण. उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं. ओम शांति.’

2 बार की आईपीएल चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी गायक के निधन पर दुख जताया. टीम ने एक गाने की लाइनें पोस्ट कीं और लिखा, ‘कोलकाता से एक बेहद दुखद खबर. आपकी आत्मा को शांति मिले केके.’

आईपीएल टीम केकेआर ने केके के गाने की लाइनें शेयर कीं.
केके ने हिंदी और बंगाली के अलावा तमिल, तेलुगू, मराठी, मलयालम और गुजराती भाषा में भी गाने गाए. उनके मशहूर गानों में हम दिल दे चुके सनम फिल्म का ‘तड़प-तड़प के इस दिल से’ , ओम शांति ओम से ‘आंखों में तेरी’, वो लम्हे फिल्म का ‘क्या मुझे प्यार है’, आशिकी-2 से ‘पिया आए ना’ और बजरंगी भाईजान से ‘तू जो मिला’ शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here