गुजरात ने फाइनल में राजस्थान को शिकस्त देकर आईपीएल खिताब अपने नाम किया. राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) को सात विकेट से हराकर डेब्यू सीजन में ही खिताब पर कब्ज़ा कर लिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में सिर्फ 130/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने विकेट खोकर 19वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली.
मैच में अमित शाह, आमिर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह की मौजूदी ने चार चांद लगा दिए. हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट लिए. संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह पूरी तरह गलत साबित हुआ. यशस्वी जायसवाल ने 16 गेंदों में 22 रनों की बढ़िया पारी खेली हालांकि चौथे ओवर में 31 के स्कोर पर वह आउट हो गए.
नौवें ओवर में संजू सैमसन भी 11 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाकर 60 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. देवदत्त पडीक्कल ने 10 गेंदों में 2 रनों की बेहद खराब पारी खेली और 12वें ओवर में 79 के स्कोर पर आउट हो गए. रनमशीन जोस बटलर ने 35 गेंदों में 39 रन बनाये, लेकिन 13वें ओवर में 79 के ही स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने उन्हें पवेलियन दिखाय.
15वें ओवर में 94 के स्कोर पर शिमरोन हेटमायर (11) और 16वें ओवर में 98 के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन (6) भी आउट हो गए. 17वें ओवर में रॉयल्स ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 18वें ओवर में 112 के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट (11) आउट हो गये. रियान पराग (15 गेंद 15) और ओबेड मैकॉय (8) ने टीम को 130 तक पहुंचाया, लेकिन आखिरी ओवर में 130 के स्कोर पर मैकॉय रन आउट हो गए. इसके बाद पराग भी इसी ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौट गए.
Fucked of this IPL season .
Worst ipl finale I have ever seen , everything seemed to be pre fixed , they were just following the formalities ! #fixing #GTvsRR #IPLFinal #TATAIPL— Anoop Vishwakarma 🇮🇳 (@urs_anoop) May 29, 2022
गुजरात की तरफ से हार्दिक के अलावा आर साई किशोर ने दो और यश दयाल, राशिद खान एवं मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट अर्जित किया. लक्ष्य के जवाब में गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही और पांचवें ओवर में 23 के स्कोर तक दो विकेट गिर गये. ऋद्धिमान साहा 5 और मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर आउट हुए.
Home minister is Amit Shah.
Secretary of BCCI is Jay Shah.
Gujrat playing at Ahmedabad.What do you expect? RCB to win cup ? 😭😭😂#fixing #GTvsRR
— Mihir Dhawan (@imMdhawan) May 29, 2022
यहाँ से शुभमन गिल ने हार्दिक पांड्या (30 गेंद 34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े. 14वें ओवर में 86 के स्कोर पर हार्दिक आउट हुए, लेकिन शुभमन गिल (43 गेंद 45*) ने डेविड मिलर (19 गेंद 32*) के साथ मिलकर टीम को 11 गेंद शेष रहते खिताबी जीत दिला दी.
BCCI ने आईपीएल में पानी की तरह बहाया पैसा
Mumbai Indians- 839
Chennai Super Kings- 683
Royal Challengers Bangalore- 837
Delhi Capitals- 630
Sunrisers Hyderabad- 596
Rajasthan Royals- 503
Punjab Kings- 570
Kolkata Knight Riders- 563
Lucknow- 7090
Ahmedabad- 5600
आईपीएल की सभी दस टीमों की कीमत 17911 करोड़ रूपये हैं. वहीं हर टीम ने लगभग 90 करोड़ रूपये के खिलाड़ी खरीदें. आईपीएल के दौरान तकरीबन 60 करोड़ रूपये के ईनाम खिलाडियों को दिए गये. विजेता टीम को 20 करोड़ की धनराशि जबकि उपविजेता को 12.5 करोड़ रूपये दिए गये. दुनिया की अन्य किसी भी लीग में इतना पैसा खर्च नहीं होता है.
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का खिताब जीतने वाली टीम को 8 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से ज्यादा प्राइज मनी तो बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में दी जाती है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 6.34 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलती है और पाकिस्तान सुपर लीग में ये राशि 3.73 करोड़ रुपये ही है.