Home आईपीएल मोहसिन खान ने आईपीएल 2022 में बनाये 5 अद्भुत रिकॉर्ड, नंबर 2...

मोहसिन खान ने आईपीएल 2022 में बनाये 5 अद्भुत रिकॉर्ड, नंबर 2 को तोड़ना मुश्किल, बदला 15 साल का इतिहास

415
0

आईपीएल 2022 में मोहसिन एक छुपे रुस्तम की तरह सामने आये. मोहसिन खान को आईपीएल 2022 क खोज माना जा रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने अपने डेब्यू सीजन काफी शानदार गेंदबाजी की है.

मोहसिन ने टीम के लिए अबतक आठ मैचों में 5.93 के इकोनॉमी रेट से 14 विकेट चटकाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मोहसिन ने 16 रन देकर चार विकेट चटकाए, जो आईपीएल में उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. लखनऊ सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके बड़े भाई ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया और उनका साथ दिया.

मोहसिन घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं. आईपीएल में लखनऊ की तरफ से खेलते हुए मोहसिन ने कई रिकॉर्ड कायम किये. आइये जानें-

1- मोहसिन खान आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा ओवर मेडन डालने वाले पहले गेंदबाज बन गये हैं. आईपीएल 2022 में मोहिसन ने 2 ओवर मेडन डाले.
2- आईपीएल 2022 में मोहसिन खान दो बार पहले ओवर मेडन डालने वाले पहले गेंदबाज बने. आईपीएल 2022 में अन्य कोई गेंदबाज ऐसा नहीं कर सका.

3- मोहसिन खान आईपीएल 2022 में सबसे तेज 50 डॉट गेंद डालने पहले लखनऊ के गेंदबाज बने. आईपीएल 2022 मोहसिन ने सबसे तेज इस आंकड़े को पार किया.
4- मोहसिन खान आईपीएल में सबसे कम इकॉनोमी से रन देने वाले पहले गेंदबाज बने. आईपीएल 2022 में मोहसिन खान सबसे इकॉनोमिकल तेज गेंदबाज रहे.

5- मोहसिन खान शुरुआती तीन ओवर में सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज बने. मोहसिन ने आईपीएल 2022 में कुल 14 विकेट अपने नाम किये.

Previous article5 गेंद पर 5 छक्के, 19 बॉल पर ठोके 96 रन, पॉल स्टर्लिंग ने जड़ा T20 का सबसे तूफानी शतक, तोड़ा डीविलियर्स का रिकॉर्ड
Next articleतीन-तीन शादी करने वाले क्रिकेटर्स, लिस्ट में एक भारतीय एक पाकिस्तानी, पहला नाम जानकर चौंक जायेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here