Home SPORTS CRICKET पाटिदार का धमाका, 19 छक्के-चौके लगाए… 51 गेदों पर ठोका शतक, IPL में आया रनों की सैलाब

पाटिदार का धमाका, 19 छक्के-चौके लगाए… 51 गेदों पर ठोका शतक, IPL में आया रनों की सैलाब

0
पाटिदार का धमाका, 19 छक्के-चौके लगाए… 51 गेदों पर ठोका शतक, IPL में आया रनों की सैलाब

IPL 2022 में आज लखनऊ और बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. RCB ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रन बनाए.

बैंगलोर की तरफ से रजत पाटिदार ने शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 112 रन बनाए. उन्होने कार्तिक के साथ मिलकर पाचवें विकेट के लिए 41 गेदों पर 100 रन की अटूट साझेदारी की. जिसके बूते उनकी टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही.

आरसीबी की शुरूआत खराब रही और टीम को पहला झटका पहले ओवर की पांचवी गेंद पर ही लग गया. टीम के कप्तान प्लेसिस खाता खोले बगैर मोहिसन की गेंद पर पवेलियन लौटे. इसके बाद पाटिदार और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े. कोहली 25 रन बनाकर आवेश का शिकार बने.

पाटिदार ने 51 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होने अपनी 112 रन की पारी के दौरान 54 गेदों का सामना किया. जिसमें 12 चौके और 7 छक्के लगाए. वहीं दूसरी तरफ कार्तिक ने 23 गेदों पर 5 चौको और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए.

टूटे कई रिकॉर्ड
1- पाटिदार प्लेऑफ/एलिमिनेटर/क्वालिफायर मैचों में शतक बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सहवाग (122), वाट्सन (117*), साहा (115*) और विजय (113) यह कारनामा कर चुके हैं.
2- रजत आईपीएल इतिहास के पहले अनकैप्ड बल्लेबाज हैं जिन्होने नॉक आउट/प्लेऑफ में शतक बनाया है. इससे पहले मनीष पांडे 94 सबसे बड़ा स्कोर था.
3- रजत पाटिदार आईपीएल में शतक बनाने वाले चौथे अनकैप्ड बल्लेबाज हैं. इससे पहले पॉल वालथेटी, देवदत्त पॉडिक्कल और मनीष पांडे ऐसा कर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here