Home आईपीएल VIDEO:क्या नो बॉल पर आउट हुए रिंकू सिंह? अंपायर पर फूटा KKR...

VIDEO:क्या नो बॉल पर आउट हुए रिंकू सिंह? अंपायर पर फूटा KKR फैंस का गुस्सा, VIDEO देखकर आप खुद बताइए

294
0

कोलकाता नाइट राइडर्स-लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR Vs LSG) के बीच हुए मुकाबले ने रोमांच की चरम सीमा को पार कर दिया. आईपीएल 2022 अपने फाइनल फेज़ में पहुंच गया है, यानी क्लाइमेक्स की शुरुआत हो रही है. LSG-KKR के मैच में क्लाइमेक्स की एक झलक देखने को मिली.

लखनऊ के लिए क्विंटन डि कॉक और केएल राहुल ने पहले बैटिंग करते हुए रनों अंबार लगा दिया. क्विंटन डि कॉक ने 70 बॉल में 140 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 10 छक्के लगाए. राहुल ने भी अर्द्धशतक जड़कर उनका खूब साथ दिया.

जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स को बढ़िया शुरुआत नहीं मिली. KKR ने 9 रन पर ही दो विकेट खो दिए. कप्तान अय्यर ने अर्द्धशतक जड़ा. वहीं सैम बिलिंग्स ने भी 36 रनों की पारी खेली. 25 साल के रिंकू सिंह सातवें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए और आते ही चौके-छक्के जड़ने शुरू कर दिया.

रिंकू ने सुनील नरेन के साथ मिलकर 19 बॉल में 58 रनों की साझेदारी कर दी. कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी 3 ओवर्स में 55 रनों की जरूरत थी, जिस वक्त रिंकू सिंह और सुनील नरेन ने अटैक शुरू कर दिया. रिंकू सिंह ने अपनी पारी में 15 बॉल खेलीं, जिसमें 40 रन बनाए.

इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जमाए. हालांकि आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर रिंकू सिंह आउट हो गये. जिस गेंद पर रिंकू आउट हुए उस गेंद को फैन्स नो बॉल बता रहे हैं. हालांकि VIDEO से सही से क्लियर नहीं हो रहा है.

आईपीएल के इस सीजन में पहले भी अम्पायरिंग पर सवाल उठते रहे हैं. इसे लेकर कई वीडियोस भी शेयर किए जा रहे है. लखनऊ की टीम की 14 मैचों में यह नौंवीं जीत है. इस जीत के साथ ही वह 18 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है.

Previous articleजानिए कौन हैं अलीगढ के रिंकू सिंह, जिन्होंने सुहाना-आर्यन का भरोसा नहीं दिया टूटने, BCCI लगा चुकी बैन
Next articleसिर्फ 2 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, अली की टीम ने 258 रन से जीता मैच, अमनदीप ने 0 रन देकर झटके 6 विकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here