कोलकाता नाइट राइडर्स-लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR Vs LSG) के बीच हुए मुकाबले ने रोमांच की चरम सीमा को पार कर दिया. आईपीएल 2022 अपने फाइनल फेज़ में पहुंच गया है, यानी क्लाइमेक्स की शुरुआत हो रही है. LSG-KKR के मैच में क्लाइमेक्स की एक झलक देखने को मिली.
लखनऊ के लिए क्विंटन डि कॉक और केएल राहुल ने पहले बैटिंग करते हुए रनों अंबार लगा दिया. क्विंटन डि कॉक ने 70 बॉल में 140 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 10 छक्के लगाए. राहुल ने भी अर्द्धशतक जड़कर उनका खूब साथ दिया.
जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स को बढ़िया शुरुआत नहीं मिली. KKR ने 9 रन पर ही दो विकेट खो दिए. कप्तान अय्यर ने अर्द्धशतक जड़ा. वहीं सैम बिलिंग्स ने भी 36 रनों की पारी खेली. 25 साल के रिंकू सिंह सातवें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए और आते ही चौके-छक्के जड़ने शुरू कर दिया.
रिंकू ने सुनील नरेन के साथ मिलकर 19 बॉल में 58 रनों की साझेदारी कर दी. कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी 3 ओवर्स में 55 रनों की जरूरत थी, जिस वक्त रिंकू सिंह और सुनील नरेन ने अटैक शुरू कर दिया. रिंकू सिंह ने अपनी पारी में 15 बॉल खेलीं, जिसमें 40 रन बनाए.
Ridiculous umpiring
Can't even check whether the ball is legal or not #KKRvsLSG #rinkusingh pic.twitter.com/BhCo2sUuXL— Rohit #SVPonMAY12th (@UrsRohit1906) May 18, 2022
इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जमाए. हालांकि आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर रिंकू सिंह आउट हो गये. जिस गेंद पर रिंकू आउट हुए उस गेंद को फैन्स नो बॉल बता रहे हैं. हालांकि VIDEO से सही से क्लियर नहीं हो रहा है.
20th over from stoinis, 5th ball wkt to Rinku was a no ball#LSGvsKKR #IPL2022 umpiring standards at an all time low@BCCI @IPL @bhogleharsha
— Subramania13 (@erumaadu) May 18, 2022
To all the people who were pointing it a " No Ball" #IPL2022 pic.twitter.com/sVOwxK11Nv
— Ansh (@Ansh96520990) May 18, 2022
आईपीएल के इस सीजन में पहले भी अम्पायरिंग पर सवाल उठते रहे हैं. इसे लेकर कई वीडियोस भी शेयर किए जा रहे है. लखनऊ की टीम की 14 मैचों में यह नौंवीं जीत है. इस जीत के साथ ही वह 18 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है.