Home SPORTS IPL 58 छक्के-चौके, 418 रन, KKRvsLSG मैच में रनों के सैलाब में उड़े 15 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, छाए मोहसिन व गंभीर

58 छक्के-चौके, 418 रन, KKRvsLSG मैच में रनों के सैलाब में उड़े 15 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, छाए मोहसिन व गंभीर

0
58 छक्के-चौके, 418 रन, KKRvsLSG मैच में रनों के सैलाब में उड़े 15 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, छाए मोहसिन व गंभीर

आईपीएल 2022 का 66वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने विशाल स्कोर बनाया. डी कॉक की शतकीय पारी और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी के दम पर बिना कोई विकेट गंवाए 20 ओवर में 210 रन बनाए.

जवाब में कोलकाता नाईट राइडर्स आठ विकेट के खोकर 208 रन बना सकी. KKR 2 रन से मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. मैच में कुल 27 छक्के, 31 चौके और 418 रन बने. आइये एक नजर डाले रिकार्ड्स पर-

1- इस सीजन में पहली बार एलएसजी के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक ही पारी में अर्धशतक जड़ा है.
2- 2017 में हैदराबाद में वार्नर और शिखर धवन ने केकेआर के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी (139) की थी. वहीं इस रिकॉर्ड को लखनऊ के सलामी बल्लेबाज राहुल और डी कॉक ने 210 रन की साझेदारी के साथ तोड़ दिया है.

3-क्विंटन डी कॉक (KKR vs LSG Stats Review) ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा.
4- टी20 क्रिकेट में यह केवल तीसरी बार हुआ है जब किसी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोई भी विकेट नहीं गंवाया है.

5- कॉक ने आईपीएल 2022 का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नांम किया.
6- आईपीएल 2022 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड कॉक ने अपने नाम किया.

7- KKR के विरुद्ध किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड कॉक और राहुल ने अपने नाम किया.
8- कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से अभिजीत तोमर ने आईपीएल में अपना पहला डेब्यू मैच खेला.

9- आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक 500+ रन. केएल राहुल वार्नर के बाद लगातार पांच सीजन में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी.
10- आईपीएल में बतौर विकेटकीपर कॉक ने सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर खड़ा किया.

11- कॉक बतौर विकेटकीपर टी 20 में 49 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.
12- आईपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में कॉक ने डीविलियर्स को पछाड़कर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

https://twitter.com/chalakbillllu/status/1526986874266390529

13- आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए कॉक और राहुल ने तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभाई.
14- KKR 200 से अधिक रन का पीछे करते हुए 200 प्लस का स्कोर बनाते हुए सब कम रनों के अंतर से हारी.
15- मोहसिन खान ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here