Home SPORTS CRICKET 199 पर आउट होने वाले दुनिया के 12 अनलकी बल्लेबाज, लिस्ट में कई पाकिस्तानी, देखें अजहरुद्दीन का स्थान

199 पर आउट होने वाले दुनिया के 12 अनलकी बल्लेबाज, लिस्ट में कई पाकिस्तानी, देखें अजहरुद्दीन का स्थान

0
199 पर आउट होने वाले दुनिया के 12 अनलकी बल्लेबाज, लिस्ट में कई पाकिस्तानी, देखें अजहरुद्दीन का स्थान

बांग्लादेश के विरुद्ध सीरीज के पहले टेस्ट मैच में एंजेलो मैथ्यूज 199 रन पर आउट हुए. मैथ्यूज ने 397 गेंद का सामना करते हुए 19 चौके और एक छक्के की मदद से 199 रन की पारी खेली. मैथ्यूज एक खराब शॉट खेलकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पवेलियन लौट गये. श्रीलंका ने मैथ्यूज के 199 रन की मदद से पहली पारी में 397 रन का स्कोर खड़ा किया. क्रिकेट जगत के कई बल्लेबाज 199 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके हैं. आइये देखें-

टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहली बार 199 पर आउट होने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान के मुदस्सर नजर थे. मुदस्सर नजर भारत के विरुद्ध 1984 में एक रन से दोहरा शतक जड़ने से चूक गए थे. भारत के मोहम्मद अजहरुद्दीन श्रीलंका के साथ खेलते हुए 1986 में 199 पर आउट हुए थे.

इसके अलावा 1997 में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एलियट ने इंग्लैंड और श्रीलंका के सनत जयसूर्या ने भारत के खिलाफ 199 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवाया था. 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव वॉ भी एक रन से डबल शतक नहीं लगा सके थे.

पाक के यूनिस खान लिस्ट में मौजूद दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 199 के स्कोर पर आउट होने वाले सातवें खिलाड़ी इंग्लैंड के इयान बेल (बनाम साउथ अफ्रीका, 2008) हैं. वहीं इस दुर्भाग्यपूर्ण मामले में स्टीव स्मिथ (बनाम वेस्टइंडीज, 2015) आठवें बल्लेबाज बने थे.

T20 World Cup: India sign off with nine-wicket win over Namibia (ld)टीम इंडिया के लोकेश राहुल भी इस सूची में स्थान बना चुके हैं. लोकेश राहुल 2016 में इंग्लैंड के विरुद्ध 199 रनों पर आउट हुए थे. आखिरी के दो पायदानों पर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी शामिल हैं. जिनमें डीन एलगर और फाफ डुप्लेसिस का नाम मौजूद है.

अफ्रीका के एल्गर बांग्लादेश के खिलाफ 2017 और डुप्लेसिस श्रीलंका के खिलाफ 2020 में 199 के स्कोर पर आउट हुए थे. मैथ्यूज इस लिस्ट में 12वें पायदान पर आ गये हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here