Home क्रिकेट कम उम्र में ही दुनिया छोड़ गए ये 10 महान क्रिकेटर, दो...

कम उम्र में ही दुनिया छोड़ गए ये 10 महान क्रिकेटर, दो की उम्र तो महज 22 साल थी

316
0

कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने चोटों के कारण अपना करियर खराब हुआ और ज्यादा नहीं खेल पाये| लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें क्रिकेट में चोट लगने या किसी अन्य कारण बहुत जल्द ही अपनी जा’न गंवानी पड़ी. तो आज इस खास रिपोर्ट में हम आपको 10 ऐसे क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे जिनकी मौ’त बहुत कम उम्र में हुई. आइए जाने इनके बारे में-

1. फिलिप ह्यूज
25 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज बाउंसर की चपेट में आने के बाद को’मा में चले गए थे और फिर कभी हो’श नहीं आया. इस कारण उन्होंने आखिरी साँस 27 नवंबर 2014 को ली थी.

2. हैंसी क्रोनिए
1 जून, 2012 को एक विमान दुर्घटना में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान हैंसी क्रोनिए की मौ’त हो गई थी और तब वह 32 वर्ष के थे.

3. बेन हॉलियोके
23 मार्च, 2002 को पर्थ में 24 साल की उम्र में एक कार दु’र्घ’ट’ना में अंग्रेजी ऑलराउंडर बेन हॉलियोके को अपनी जा’न गंवानी पड़ी थी.

4. मैल्कम मार्शल
वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज मैल्कम मार्शल का नि’धन 4 नवंबर, 1999 को 41 साल की उम्र में कोलन कैं’सर से पीड़ित होने के बाद हुआ था.

5. रनको मोर्टन
वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी रनको मोर्टन की मृ’त्यु 33 साल की उम्र में 4 मार्च, 2012 को त्रिनिदाद में एक पोल से अपनी गाड़ी टकराने से हुई थी.

6. रमन लांबा
23 फरवरी 1998 को क्षेत्ररक्षण के दौरान गेंद लगने से भारतीय क्रिकेटर रमन लांबा चोटिल हुए लेकिन बाद में अ’स्पताल में मृ’त्यु हो गई और वह 38 वर्ष के थे.

Twitterati slam Bangladesh Cricket Board for a shocking birthday wish to late Manjural Islam Rana

7. मंजरुल इस्लाम राणा
22 वर्षीय बांग्लादेशी क्रिकेटर मंजरुल की 16 मार्च, 2007 को एक मोटरसाइकिल दु’र्घ’टना में मृ’त्यु हुई थी. बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 2007 क्रिकेट विश्व कप का पहला मैच उन्हें समर्पित किया था.

8. टॉम मेनार्ड
अंग्रेजी घरेलू क्रिकेटर टॉम मेनार्ड जिनकी मृ’त्य एक ट्रेन से टकराने से 18 जून, 2012 को हो गयी थी जब वह 23 वर्ष के थे.

9. जुल्फिकार भट्टी
पाकिस्तान के 22 वर्षीय घरेलू क्रिकेटर की 19 दिसंबर 2013 को मौ’त हुई जब उनके छाती पर गेंद लगी थी.

10. डैरिन रैंडल
पुल शॉट खेलने की कोशिश के दौरान सिर पर चोट लगने से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डैरिन रैंडल को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. उस समय यह महज 32 साल के थे.

Previous articleVIDEO: ‘डीविलियर्स’ बनने चले थे बटलर, आवेश खान ने विकेटों की उड़ाई धज्जियां, दूसरी बार दिया झटका
Next articleपरियों से भी ज्यादा खूबसूरत हैं लखनऊ टीम के क्रिकेटर्स की पत्नियां व गर्लफ्रेंड, देखें तस्वीरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here