Home आईपीएल 11वें नंबर पर आकर आवेश खान ने जड़े ताबड़तोड़ छक्के, 300 के...

11वें नंबर पर आकर आवेश खान ने जड़े ताबड़तोड़ छक्के, 300 के स्ट्राइक रेट से पारी खेल रचा इतिहास, मिला इनाम

366
0

टीम गुजरात टाइटंस ने मंगलवार को आईपीएल के 15वें सीजन (IPL-2022) के प्लेऑफ का टिकट पक्का किया. गुजरात ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए सीजन के 57वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रन से मात दी. पहले खेलते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए.

जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम 13.5 ओवर में 82 रन पर ऑलआउट हो गई. गुजरात की टीम ने 12 मैचों में 9वीं जीत दर्ज की जिससे उसके 18 अंक हो गए हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद लखनऊ के 12 मैचों में 8 जीत और 4 हार के बाद 16 अंक हैं.

गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 63 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में उप-कप्तान राशिद खान ने 3.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट अर्जित किये. वहीं यश दयाल और साई किशोर ने 2-2 विकेट लिए जबकि पेसर मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला.

लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन दीपक हुडा (27) ने बनाए. लखनऊ के ओपनर क्विंटन डि कॉक (11), दीपक हुडा (27) और आवेश खान (12) ही दहाई के आंकड़े को छू सके. आवेश खान की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने गुजरात को 4 विकेट पर 144 रन ही बनाने दिए.

आवेश सुपर जाइंट्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए. मोहसिन खान ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

आवेश खान ने जड़े ताबड़तोड़ छक्के

Image

11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये आवेश खान ने दो छक्के जड़े. आवेश खान ने 4 गेंदों पर 300 के स्ट्राइक रेट से 12 रन की पारी खेली. आवेश खान 11वें क्रम पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गये हैं. आवेश खान को Unacademy Let’s Crack It Sixes of the Match का अवार्ड दी गया.

Previous articleशमी, आवेश, खलील व उमरान में छिड़ी जंग, किसके सिर सजेगा पर्पल कैप का ताज, देखें आंकड़ें
Next articleशाहरुख से लेकर सलमान तक के डॉयलॉग IPL क्रिकेटर्स ने किये कॉपी, ताबड़तोड़ वायरल हुई VIDEO

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here