Home क्रिकेट सलमान खान की ईद पार्टी में नज़र आए सुरेश रैना, बॉलीवुड में...

सलमान खान की ईद पार्टी में नज़र आए सुरेश रैना, बॉलीवुड में डेब्यू के लगाए जा रहे कयास

234
0

मिस्टर IPL यानी सुरेश रैना खबरों में ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता, भले ही वो इस साल का IPL ना खेल रहे हो. लेकिन उसके बावजूद रैना को सुर्खियां बटोरना आता है, साथ ही फैन्स को भी सुरेश रैना की हर अपडेट को पढ़ना अच्छा लगता है. इन सभी के बीच मिस्टर आईपीएल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को साझा किया है, जो अब काफी वायरल हो रही है और हर कोई उसकी बात कर रहा है. साथ ही इस तस्वीर पर भर-भर के कमेंट्स और लाइक्स आ रहे हैं.

मिस्टर IPL के लिए इस साल सभी दुखी थे, सालों से चला आ रहा सुरेश रैना का चेन्नई टीम से नाता टूट चुका है. जिसके बाद फैन्स में चेन्नई टीम को लेकर काफी गुस्सा था, हर कोई सुरेश रैना की वापसी चाहता था. भले ही मिस्टर IPL ने मैदान पर वापसी ना की हो, लेकिन उसके बावजूद भी वो आईपीएल से जुड़े रहे. जहां उन्होंने इस सीजन से हिंदी कमेंट्री का आगाज किया और एक बार फिर से लोगों को अपना फैन भी बना दिया.

भले ही इस आईपीएल में चेन्नई टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा हो, लेकिन उसके बावजूद रैना इस टीम की लगातार तारीफ करते हैं और सोशल मीडिया पर CSK को लेकर पोस्ट साझा करते हैं.

Previous articleकोहली के लिए काल बने मोईन अली, 12वी बार किया शिकार, ‘मैजिक बॉल’ के जरिए उड़ा दिया स्टम्प, VIDEO
Next articleVIDEO:लड़कियों के साथ फोटो क्यों नहीं खिचवाते मो रिजवान, बोले- मेरी औकात इतनी नहीं अपनी बहनों व मां…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here