Home आईपीएल 14 साल से नहीं टूटा सबसे लम्बे छक्का का ये रिकॉर्ड, भारतीय...

14 साल से नहीं टूटा सबसे लम्बे छक्का का ये रिकॉर्ड, भारतीय गेंदबाज जड़ा था 124 मीटर लम्बा सिक्सर

332
0

पंजाब किंग्‍स के लियाम लिविंगस्‍टोन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के इस सीजन का सबसे लंबा छक्‍का जड़ा. लिविंगस्‍टोन ने 117 मीटर लंबा छक्‍का लगाया. इस छक्‍के के बाद लिविंगस्‍टोन आईपीएल इतिहास में सबसे लंबा छक्‍का लगाने वाले टॉप 10 बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में शामिल हो गए हैं. आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा छक्‍का जड़ने का रिकॉर्ड एल्‍बी मॉर्कल के नाम है. मॉर्केल ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए खेलते हुए पहले सीजन में 125 मीटर लंबा छक्‍का जड़ा था. उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है.

इस लिस्‍ट में दूसरा जो नाम है, उसे देखकर हर कोई हैरान है. विराट कोहली और रोहित शर्मा आईपीएल के टॉप स्कोरर में शामिल हैं. दोनों बड़े-बड़े शॉट्स भी लगाते हैं. खासकर रोहित लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं. लेकिन जब आईपीएल में लंबे छक्के लगाने की बात आती है तो रोहित या विराट का नाम टॉप-10 में भी नहीं दिखता. काफी कम लोग जानते हैं कि आईपीएल इतिहास का दूसरे सबसे लंबा छक्‍का लगाने का रिकॉर्ड गेंदबाज प्रवीण कुमार के नाम है.

उन्‍होंने 124 मीटर लंबा छक्‍का लगाया था. लिविंगस्‍टोन के छक्‍के के बाद प्रवीण कुमार एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे लंबा छक्‍का लगाने वाले टॉप 10 बल्‍लेबाजों में 4 भारतीय शामिल है.

आईपीएल इतिहास में सब से लंबे छक्‍के जड़ने वाले बल्‍लेबाज: 

एल्‍बी मॉर्केल 125 मीटर
प्रवीण कुमार 124 मीटर
एड्म गिलक्रिस्‍ट  122 मीटर
रॉबिन उथप्‍पा 120 मीटर
क्रिस गेल 119 मीटर
युवराज सिंह 119 मीटर
रॉस टेलर 119 मीटर
लिविंगस्‍टोन 117 मीटर
गौतम गंभीर 117 मीटर
बेन कटिंग 117 मीटर
Previous articleजब राशिद खान और नबी को रखना पड़ा 35 घंटे का रोज़ा, भूख-प्यास से हो गया हाल बेहाल, देखें VIDEO
Next articleटेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया की बादशाहत खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने कब्जाई नंबर 1 की कुर्सी, देखें पाकिस्तान का स्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here