Home आईपीएल मोहम्मद कैफ ने चुनी ऑल टाइम IPL XI, रोहित-कोहली और धोनी में...

मोहम्मद कैफ ने चुनी ऑल टाइम IPL XI, रोहित-कोहली और धोनी में से इसे चुना कप्तान

511
0

आईपीएल 2022 का रोमांच इस वक्त अपने चरम पर है. दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ी इस लीग में अपना दम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल 11 चुनी है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस टीम का कप्तान उन्होंने रोहित शर्मा को नहीं चुना है.

मोहम्मद कैफ ने अपनी टीम में ओपनिंग के लिए दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल और रोहित शर्मा को जगह दी है. गेल और रोहित आईपीएल इतिहास के साथ दुनिया के भी दो सबसे बेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज हैं. तीसरे नंबर पर कैफ ने विराट कोहली को जगह दी गई है. विराट आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को कैफ ने अपने टॉप ऑर्डर में रखा है.

कैफ ने अपनी टीम के मिडिल ऑर्डर में सबसे पहले स्टार बल्लेबाज और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना को जगह दी है. वहीं पांचवें नंबर पर कैफ की टीम में एबी डिविलियर्स को जगह दी गई है. इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी को उन्होंने अपनी टीम का विकेटकीपर और कप्तान नियुक्त किया है. इसके अलावा आंद्रे रसेल को कैफ ने टीम का ऑलराउंडर चुना है.

वहीं अपनी टीम के गेंदबाजी लाइन अप में कैफ ने राशिद खान, सुनील नारायण को स्पिनर्स के तौर पर रखा है. इसके अलावा उन्होंने जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा के रूप में दो घातक तेज गेंदबाजों को जगह दी है. मलिंगा आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं.

मोहम्मद कैफ की प्लेइंग 11:
क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, राशिद खान, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा

Previous articleइरफान पठान ने बताया कि अब CSK का क्या होगा, 40 साल के धोनी के बारे में कही ये बात
Next articleIPL में आया मोहसीन खान का तूफ़ान, पहले बल्ले फिर गेंद से मचाया कोहराम, लखनऊ की जीत से 2 टीमो को नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here