Home आईपीएल CSK के 20 लाख के गेंदबाज ने मचाई खलबली, 12 गेंदों पर...

CSK के 20 लाख के गेंदबाज ने मचाई खलबली, 12 गेंदों पर पानी में मिला दिए MI के 34 करोड़

385
0

लगाातर 6 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर बैठी मुम्बई के लिए 25 साल के गेंदबाज ने मुश्किल खड़ी कर दी. आईपीएल 2022 ऑक्शन में चेन्नई ने जिस गेंदबाज को 20 लाख में खरीदा था वह मुम्बई के 34 करोड़ के बल्लेबाजों पर भारी पड़ गया. इस गेंदबाज का नाम है मुकेश चौधरी.

मुकेश चौधरी को शायद ही आईपीएल 2022 से पहले कोई जानता था. वे पिछले सीजन में आरसीबी के नेटबॉलर थे. आईपीएल के मौजूदा सीजन के ऑक्शन में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को सीएसके ने 20 लाख रुपए में खरीदा. लेकिन टी20 लीग के अपने डेब्यू सीजन में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करके सबको चकित कर दिया है. गुरुवार को एक मुकाबले में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले ही ओवर में 2 बड़े विकेट झटके. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन को खाता तक नहीं खोलने दिया और पारी के पहले ओवर में आउट किया. मुंबई की टीम इस मैच से पहले अपने शुरुआती सभी 6 मैच हार चुकी है.

25 साल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी महाराष्ट्र की ओर से खेलते हैं. उन्होंने रोहित और ईशान किशन के अलावा दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस को भी आउट किया. वे 7 गेंद पर सिर्फ 4 रन बना सके. वे काफी शानदार फॉर्म में थे. लेकिन उन्हें मुकेश चौधरी ने सस्ते में आउट किया. मुंबई ने ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपए में रीटेन किया था. फिर ऑक्शन में ईशान को 15.25 करोड़ जबकि ब्रेविस को 3 करोड़ रुपए में खरीदा. यानी तीनों की कीमत मिलाकर 34 करोड़ हुई. लेकिन इन तीनों का विकेट 20 लाख के मुकेश को मिला. वे आरसीबी के खिलाफ हुए मैच में विराट कोहली को भी आउट कर चुके हैं.

18वां टी20 मैच खेल रहे
मुकेश चौधरी का यह ओवरऑल 18वां टी20 मैच है. वे इस मुकाबले से पहले 27 की औसत से 20 विकेट ले चुके थे. उन्होंने तीसरी बार 3 विकेट लेने का कारनामा किया है. वे आईपीएल में अब तक 6 मैच में 7 विकेट झटक चुके हैं. इससे पहले उन्होंने गुजरात, आरसीबी, हैदराबाद और पंजाब किंग्स के खिलाफ एक-एक विकेट लिए थे. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्हें विकेट नहीं मिला था.

Previous articleजानिए कौन हैं मुकेश चौधरी, जिन्होंने नीता अंबानी की टीम को किया जमीदोंज, कोच ने 16 साल पहले की थी भविष्यवाणी
Next articleसर्वाधिक बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने रोहित, लिस्ट में कई बड़े धुरंधर शामिल, देखें DK का स्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here