मैच हारने के बाद केएल राहुल को तगड़ा झटका, लग गया भारी भरकम जुर्माना
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को इस हार के बाद एक और बड़ा झटका लगा है. राहुल (KL Rahul) को आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट (IPL Code Of Conduct) का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है और भारी जुर्माना लगा है.
केएल राहुल पर लगा भारी जुर्माना
केएल राहुल (KL Rahul) पर कोड ऑफ कंडक्ट (IPL Code Of Conduct) के लेवल-1 का उल्लंघन करने की वजह से मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल के बयान में कहा गया है,’ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में आचार संहिता के उलंघ्घन का दोषी पाया गया है, जिसके चलते उनपर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. राहुल ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है.’
लखनऊ ने 18 रनों से मुकाबला गंवाया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ लखनऊ को 18 रनों से हार मिली थी. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 181 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम 20 ओवर में 163 रन ही बना सकी.