Home SPORTS IPL बटलर ने जड़ा तूफानी शतक, 14 छक्के-चौके लगाकर मचाई खलबली, यूसुफ पठान की बराबरी की

बटलर ने जड़ा तूफानी शतक, 14 छक्के-चौके लगाकर मचाई खलबली, यूसुफ पठान की बराबरी की

0
बटलर ने जड़ा तूफानी शतक, 14 छक्के-चौके लगाकर मचाई खलबली, यूसुफ पठान की बराबरी की

आईपीएल का 30वां मैच कोलाकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. राजस्थान ने जोश बटलर की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 217 रन का स्कोर खड़ा किया.

बटलर का तीसरा शतक
जोश बटलर ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों पर अपने करियर का तीसरा शतक पूरा किया. इस सीजन में यह उनका दूसरा शतक है. बटलर ने कमिंस की गेंद पर आउट होने से पहले 61 गेंदों पर 9 चौको और 5 छक्कों की मदद से 103 रन की पारी खेली.

सैमसन की तूफानी बैटिंग
बटलर ने पहले विकेट से लिए पडिक्कल के साथ मिलकर 58 गेंदों पर 97 रन जोड़े. इस दौरान पडिक्कल 24 रन बनाकर नरेन की गेंद पर बोल्ड हुए. इसके कप्तान कप्तान सैमसन और जोश ने 34 गेंदों पर 67 रन की साझेदारी की. सैमसन ने 200 के स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 38 रन बनाए. उन्हे रसेल ने आउट किया.

अंतिम 5 ओवर में बने 54 रन
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने आखिरी 5 ओवर में 54 रन बनाए. एक समय 15 ओवर में राजस्थान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 163 रन था. ऐसे में टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी. क्रीज पर बटलर और सैमसन मौजूद थे. लेकिन अगले 4 ओवर में टीम ने 36 रन अंदर 4 विकेट गवांए. आखिरी ओवर में हेटमायर ने 1 चौके और 2 छक्के लगाकर 18 रन बटोरे.

कमिंस सबसे महंगे
केकेआर के प्रमुख गेंदबाज पैट कमिंस सबसे महंगे साबित हुए. उन्होने 4 ओवर में 50 रन दिए. इस दौरान उन्हे एक विकेट मिला. रसेल ने 2 ओवर में 29 रन खर्च किए. नरेन सबसे किफायती रहे. उन्हे 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए. मिस्ट्री गेंदबाज चक्रवर्ती ने 2 ओवर में 30 रन दिए.

बने ये रिकॉर्ड

  • जोश बटलर आईपीएल में 3 या उससे अधिक शतक बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले क्रिस गेल (6), विराट कोहली (5), डेविड वार्नर (4), शेन वाट्सन (4) और संजू सैमसन (3) यह कारनामा कर चुके हैं.
  • बटलर मुम्बई के ब्रोबॉन (Brabourne ) स्टेडियम में शतक बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यूसुफ पठान 100 रन (2010), शेन वाट्सन 104* रन (2015) और केएल राहुल 103* रन (2022) यह कर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here