आईपीएल में रविवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइडर्स हैदराबाद के बीच मैच खेल गया. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज का निर्णय लिया. जो की दूसरे ही ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने सही साबित कर दिया. उन्होने डीकॉक को 1 रन के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद उन्होने चौथे ओवर में इविन लुईस (1) का पवेलियन भेजा.
राहुल-हुड्डा ने जड़े अर्धशतक
लखनऊ को तीसरा झटका 27 के स्कोर पर लगा. जब मनीष पांडे 11 के निजि स्कोर पर शेपर्ड का शिकार बने. हांलकी इसके बाद केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने मोर्चा संभाला. दोनो बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 87 रन जोड़े. दीपक हुड्डा 33 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए. उन्होने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं केएल राहुल ने 50 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली.
उमरान ने बनाया सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड
कश्मीर एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक ने एक बार अपनी रफ्तार का जलवा दिखाया. हांलकी वे थोड़ा महंगे साबित हुए. उन्होने 3 ओवर में 39 रन खर्च किए. लेकिन अपनी तेज रफ्तार गेंद से प्रभावित भी किया. उमरान ने तीसरे ओवर में 152.4 की रफ्तार से गेंद फेंकी. जो की उनकी आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद है. इससे पहले उन्होने 152.5 की रफ्तार से गेंद की थी. उमरान इस सीजन में चार बार 150 से अधिक की गेंद फेंक चुके हैं.
- नहीं बिके बाबर-रिज़वान, शाहीन पर पैसों की बरसात, The Hundred में इन पाक खिलाड़ियों की लगी लॉटरी
- Ramadan 2023: पठान ब्रदर्स ने साथ की पहली सहरी, फैंस के साथ शेयर किया फोटो
- Bob Christo: परवीन बॉबी से प्यार… नर्गिस से शादी, मोहब्बत में छोड़ा अपना देश, इंजीनियर से बना एक्टर
- 37 साल का रिकॉर्ड टूटा, बांग्लादेश ने वनडे में दर्ज की ऐतिहासिक जीत, पत्तों की तरह ढेर हुई आयरलैंड
- मामला सुलझा! 15 साल बाद पाकिस्तान में खेला जायेगा एशिया कप, टीम इंडिया भी लेगी हिस्सा