आईपीएल में रविवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइडर्स हैदराबाद के बीच मैच खेल गया. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज का निर्णय लिया. जो की दूसरे ही ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने सही साबित कर दिया. उन्होने डीकॉक को 1 रन के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद उन्होने चौथे ओवर में इविन लुईस (1) का पवेलियन भेजा.
राहुल-हुड्डा ने जड़े अर्धशतक
लखनऊ को तीसरा झटका 27 के स्कोर पर लगा. जब मनीष पांडे 11 के निजि स्कोर पर शेपर्ड का शिकार बने. हांलकी इसके बाद केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने मोर्चा संभाला. दोनो बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 87 रन जोड़े. दीपक हुड्डा 33 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए. उन्होने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं केएल राहुल ने 50 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली.
उमरान ने बनाया सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड
कश्मीर एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक ने एक बार अपनी रफ्तार का जलवा दिखाया. हांलकी वे थोड़ा महंगे साबित हुए. उन्होने 3 ओवर में 39 रन खर्च किए. लेकिन अपनी तेज रफ्तार गेंद से प्रभावित भी किया. उमरान ने तीसरे ओवर में 152.4 की रफ्तार से गेंद फेंकी. जो की उनकी आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद है. इससे पहले उन्होने 152.5 की रफ्तार से गेंद की थी. उमरान इस सीजन में चार बार 150 से अधिक की गेंद फेंक चुके हैं.
- सेना के जवान के आगे पुजारा की टीम ने टेके घुटने, टूटा 63 साल का महारिकॉर्ड, रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने जीता ईरानी कप
- शतक के बदले शतक, अफगानी शेरों ने बजाया लंका का बाजा, नबी-गुरबाज की आंधी में उड़ी श्रीलंका की जीत
- 22 छक्के-66 चौके व 688 रन, बाबर की दरियादिली से हारा पाक, ऑस्ट्रेलिया को थाली में सजाकर दी जीत
- बाबर आजम-इफ्तिखार की मेहनत पर फिर पानी, 688 रन की जंग में जीता कंगारू, मैक्सवेल ने 6 छक्के जड़ मचाई तबाही
- टी 20 बने 425 रन, विंडीज बैटर ने ठोका हाहाकारी शतक, ऑस्ट्रेलिया की उड़ाई धज्जियां, टूटे कई महारिकॉर्ड