Home SPORTS CRICKET IPL 2022 के दूसरे दिन ही हो गया तगड़ा बवाल, केकेआर को बैन करने की हो रही है मांग!

IPL 2022 के दूसरे दिन ही हो गया तगड़ा बवाल, केकेआर को बैन करने की हो रही है मांग!

0
IPL 2022 के दूसरे दिन ही हो गया तगड़ा बवाल, केकेआर को बैन करने की हो रही है मांग!

आईपीएल 2022 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है. लीग के पहले ही मैच में सीएसके को केकेआर के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दी. लेकिन इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक अलग बात को लेकर बवाल मच गया है. बता दें कि ट्विटर पर कुछ क्रिकेट फैंस एक टीम को बैन करने की बात कह रहे हैं.

इस टीम को बैन करने की उठी मांग
ट्विटर पर कुछ फैंस कोलकाता नाइट राइडर्स को लगातार बैन करने की मांग कर रहे हैं. इसके पीछे का कारण अगर आप लोगों को पता चलेगा तो आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल केकेआर पर बैन की मांग इसलिए की जा रही है क्योंकि उन्होंने कुलदीप यादव जैसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज को सालों तक बेंच पर बैठा कर रखा और फिर उन्हें ड्रॉप भी कर दिया गया. फैंस का ये रिएक्शन उस वक्त आया जब दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए कुलदीप यादव ने पहले ही मैच में कमाल की गेंदबाजी की. जहां एक तरफ फैंस कुलदीप और दिल्ली कैपिटल्स की तारीफ कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ केकेआर को ट्रोल भी बराबर किया जा रहा है.

https://twitter.com/_goodonestaken/status/1508035744580788225?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1508035744580788225%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Fipl-2022-cricket-fans-demand-to-ban-kkr-as-they-dropped-kuldeep-yadav-from-the-team-delhi-capitals-mi%2F1136265

मुंबई के खिलाफ दिखाया जलवा
मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए कुलदीप यादव का प्रदर्शन कमाल का रहा. कुलदीप ने इस मैच में 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट झटके. इसमें सबसे बड़ा विकेट कप्तान रोहित शर्मा का था. एक समय कुलदीप यादव को केकेआर ने पूरे सीजन बाहर बैठा कर रखा था, लेकिन पंत की कप्तानी में ये खिलाड़ी फिर से चमक उठा है. अब कुलदीप को फिर से टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here