29 शतक, 10000 से ज्यादा रन… दिल्ली के 13 साल के अबीर की बल्लेबाजी से दहला क्रिकेट जगत
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. भारत में क्रिकेट का के प्रति जूनून लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. क्रिकेट में भारतीय क्रिकेटर्स ने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं. कम उम्र से ही युवा क्रिकेट की बारीकियां सीखने लग जाते हैं.
ऐसे ही दिल्ली के अबीर नागपाल हैं जिन्होंने कम उम्र में ही क्रिकेट में बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है. क्रिकेट और इस खेल को कवर करने वालों के दिलो-दिमाग पर अबीर नागपाल अपनी छाप क्यों और कैसे छोड़ रहे हैं, इसकी वजह भी जान लीजिए.
दरअसल, इसके पीछे हैं उनके बनाए हैरतअंगेज कीर्तिमान, जो उन्होंने जूनियर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में बनाए हैं. अबीर ने अब तक खेले 262 मैचों की 255 पारियों में 50.01 की औसत से 10203 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 56 अर्धशतक लगा चुके हैं.
उन्होंने इन मैचों में 179 छक्के और 1593 चौके जड़े हैं. जूनियर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों में वो अब तक 41 बार 30 प्लस के स्कोर पर आउट हुए हैं. वहीं उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 158 रन का है.