CRICKET

भारतीय टीम को U19 वर्ल्डकप जीता चुके हैं ये 5 कप्तान, जानिए कौन अब क्या कर रहा है?

रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्डकप का फाइनल मैच खेला जायेगा. भारतीय टीम 9वींं बार वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची है. वह पांच बार वर्ल्ड चैम्पियन रह चुकी है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि उस दौरान टीम की कमान किसके हाथों में थी. बता दें, भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान उदय सहारन के पास काफी बेहतरीन मौका है अपना नाम इस लिस्ट में शामिल करने का.


मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif): भारतीय टीम ने अपना पहला अंडर 19 वर्ल्ड कप मोहम्मद कैफ की कप्तानी में ही जात था. भारत ने साल 2000 में पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप टाइटल जीता था. फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ था, जिसे छह विकेट से जीतकर कैफ की टीम ने ट्रॉफी उठाई थी.

मोहम्मद कैफ

विराट कोहली (Virat Kohli):अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय अंडर-19 टीम की कमान संभाल रहे थे. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दूसरी बार ये टाइटल अपने नाम किया था. फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था, जिसे डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत ने जीता था.

उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand):  तीसरी बार भारत ने उन्मुक्त चंद की कप्तानी में 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई. तब फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था भारतीय टीम ने उस मुकाबले को छह विकेट से जीत लिया था. ऐसा माना जा रहा था कि उन्मुक्त चंद भी विराट की तरह बड़े प्लेयर बनेंगे, मगर ऐसा नहीं हो सका और उन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अब वह USA के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं और इस साल 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप में  USA के तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Show): साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम इंडिया ने चौथा अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद शॉ को टीम इंडिया में भी मौका मिला, मगर वह एक अनलकी प्लेयर साबित हुए. कभी डोपिंग, कभी इंजरी, तो कभी किसी और विवाद के चलते वह एक्शन से दूर रहे. नतीजन, वह अभी टीम से बाहर चल रहे हैं.

यश धुलः (Yash Dhull) भारत ने 5वीं बार यश ढुल की कप्तानी में 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी. फाइनल मैच में भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ था, जिसे जीतकर भारतीय टीम रिकॉर्ड 5वीं बार चैंपियन बनी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *