Home SPORTS CRICKET फाइनल में टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, पाक भी हुआ मालामाल, अफ्रीका को मिले 4.13 करोड़, देखें अवार्ड लिस्ट

फाइनल में टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, पाक भी हुआ मालामाल, अफ्रीका को मिले 4.13 करोड़, देखें अवार्ड लिस्ट

0
फाइनल में टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, पाक भी हुआ मालामाल, अफ्रीका को मिले 4.13 करोड़, देखें अवार्ड लिस्ट

ICC Womens T20 World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन (Newlands, Cape Town) में खेले गए ICC Women’s T20 World Cup 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबानों को 19 रन से हराकर छठी बार खिताब पर कब्ज़ा किया।

Australia Women vs South Africa Women, Final में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 156/6 का स्कोर खड़ा किया| जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 137/6 का स्कोर ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2010, 2012, 2014, 2018 और 2020 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

कुल मिलाकार ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह 13वां वर्ल्डकप है| Australia Women vs South Africa Women, Final में बेथ मूनी को 53 गेंदों में 74 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

स्ट्रेलिया की ही एश्ली गार्डनर को सीरीज में 110 रन बनाने के साथ 10 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 230 रन बनाये| वहीं इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टन ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए।

ImageAustralia Women vs South Africa Women, Final

फाइनल (Australia Women vs South Africa Women, Final) में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया| पहले खेलते हुए पांचवें ओवर में 36 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज एलिसा हिली 18 रन बनाकर आउट हुईं।

यहाँ से बेथ मूनी ने एश्ली गार्डनर (21 गेंद 29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद ऑस्टेलिया को लगातार झटके लगे| हालांकि मूनी ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शबनीम इस्माइल और मरीज़ाने कैप ने दो-दो विकेट हासिल किये।

Australia Women vs South Africa Women, Final

लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत धीमी रही और पांचवें ओवर में 17 के स्कोर पर उन्हें पहला झटका लगा। नौवें ओवर में मरीज़ाने कैप (11) और 11वें ओवर में 54 के स्कोर पर कप्तान सुने लूस (2) आउट हो गई।

लॉरा वोल्वार्ट ने 48 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन 17वें ओवर में 109 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। क्लो ट्रायन ने 23 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शूट, एश्ली गार्डनर, डार्सी ब्राउन और जेस जोनासन ने एक-एक विकेट लिया।

Imageदेखें किसे मिली कितनी धनराशि

ऑस्ट्रेलिया टीम ने टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ 8.27 करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया के अलावा फाइनल मुकाबला हारने वाले और इस टूर्नामेंट में रनरअप रहीं दक्षिण अफ्रीका को 4.13 करोड़ रुपये की धनराशि मिली है।

वहीं इन दोनों टीमों के अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम को 1.73 करोड़ रुपये की धनराशि मिली है। यहां तक ​कि जो टीमें ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाती हैं, वे खाली हाथ घर नहीं जाएंगी।

उनमें से प्रत्येक को 30,000 अमेरिकी डॉलर (24.83 लाख रुपये) मिलेंगे। इतना ही नहीं, हर पूल मैच के विजेता को 17,500 अमेरिकी डॉलर (14.48 लाख रुपये) मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here