Home SPORTS CRICKET BCCI ने की नाइंसाफी तो घरेलू क्रिकेट में मचाई तबाही, ठोक डाले 150+ के 12 शतक, 3200 रन से लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

BCCI ने की नाइंसाफी तो घरेलू क्रिकेट में मचाई तबाही, ठोक डाले 150+ के 12 शतक, 3200 रन से लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

0
BCCI ने की नाइंसाफी तो घरेलू क्रिकेट में मचाई तबाही, ठोक डाले 150+ के 12 शतक, 3200 रन से लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

रणजी ट्रॉफी 2022-23 के अंतर्गत मुंबई का मुकाबला तमिलनाडु की टीम से हो रहा है. Mumbai vs Tamil Nadu, Elite Group B मैच में 25 साल के सरफराज ने तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए मुंबई के लिए पहली पारी में शतक जमाया.

सरफराज का फर्स्ट क्लास करियर का 12वां शतक है जो कि 50वीं इनिंग में आया है. लेकिन अगर मुंबई के लिए खेली सिर्फ पिछली 28 पारियों को देखेंगे तो उसमें 15वां बड़ा स्कोर है. Mumbai vs Tamil Nadu, Elite Group B मैच में तमिलनाडु ने अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 144 रन बनाए.

मुंबई के खिलाफ तमिलनाडु की पहली पारी 144 पर सिमट गई. जवाब में मुंबई ने अपनी पहली पारी में पहले दिन 183/6 का स्कोर बना लिया था. मुंबई ने पहली पारी के आधार पर 39 रनों की बढ़त ले ली थी. पृथ्वी शॉ ने 33 गेंदों में 35 रनों की तेज पारी खेली. वहीं सरफ़राज़ खान 46 रन बनाकर नाबाद थे.

मैच के दूसरे दिन सरफराज ने अपनी पारी को शतक में तब्दील किया. मुंबई ने 380/8 रन बना लिए हैं. समाचार मिलने तक सरफराज खान 153 रन बनाकर जबकि मोहित 13 रन बनाकर नाबाद हैं. सरफराज ने पिछली 3 पारियों में 2 शतक, पिछली 28 पारियों में 9 शतक, और फर्स्ट क्लास करियर की 50 पारियों में 12 शतक जड़े हैं.

सरफराज ने इस दौरान 77 से ज्यादा की औसत से 3000 से ऊपर रन बनाए हैं. सरफराज इस सबके बावजूद टीम इंडिया में एंट्री की तलाश में हैं. सरफराज से टीम इंडिया का टिकट अभी दूर है. भारतीय टीम की चौखट वो रन और शतक बरसाकर दस्तक तो दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here