Home SPORTS CRICKET ये हैं क्रिकेट इतिहास के 10 सबसे छोटे स्कोर, 6 रन पर ऑल आउट हो गई थी ये इंग्लिश टीम

ये हैं क्रिकेट इतिहास के 10 सबसे छोटे स्कोर, 6 रन पर ऑल आउट हो गई थी ये इंग्लिश टीम

0
ये हैं क्रिकेट इतिहास के 10 सबसे छोटे स्कोर, 6 रन पर ऑल आउट हो गई थी ये इंग्लिश टीम

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश टी20 लीग (Big Bash League 2022-23) में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में सिडनी थंडर (Sydney Thunder) की टीम एडिलेड स्ट्राइकर (Adelaide Strikers) के सामने मात्र 15 रन पर ऑल आउट हो गई. इस मैच में सिडनी थंडर का कोई भी बल्लेबाज 6 से ज्यादा गेंद नहीं खेल पाया. पूरी टीम मात्र 5.5 ओवर ही खेल सकी.

प्रोफेशनल क्रिकेट के इतिहास में यह किसी भी टीम का सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले इंटरनेशनल टी20 में तुर्की की टीम 21 पर सिमट गई थी. लेकिन क्रिकेट के इतिहास में इससे भी छोटे रिकॉर्ड दर्ज हैं. क्रिकेट हिस्ट्री में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड पिछले 112 सालों से नहीं टूट पाया है. यह रिकॉर्ड एक इंग्लिश टीम ने बनाया था.

इस टीम के नाम सबसे छोटा स्कोर

क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर इंग्लैंड में फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच के दौरान 1810 में बना था. जहां इंग्लैंड की टीम का सामना द बीएस (The Bs) नामक टीम से हुआ था. इस टीम का गठन Marylebone Cricket Club (MCC) ने किया था. लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में The Bs ने पहली पारी में 137 रन बनाए थे. जिसके जवाब में इंग्लैड की टीम 100 रन पर ऑल आउट हो गई.

The most bizarre scorecards in the history of cricket

इस मैच में जब The Bs की टीम अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी तो वह ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. देखते ही देखते पूरी टीम मात्र 6 रन पर ढेर हो गई. इस मैच में टीम के 7 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खेल सके. जवाब में इंग्लैंड ने जीत के लिए मिले 44 रन के लक्ष्य को 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.

12 रन पर ढेर हुई ऑक्सफोर्ड की टीम

ये मैच 24 मई 1877 को ऑक्‍सफोर्ड में खेला गया था. ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी शुरू की और चंद घंटों में ही टीम ढेर हो गई. ऑक्‍सफोर्ड ने 43.2 ओवर में 12 रन बनाए. सिर्फ तीन खिलाड़ी खाता खोल सके.

जवाब में मेरिलबोन क्रिकेट क्‍लब की टीम ने पहली पारी में 124 रन बनाए. दूसरी पारी में ऑक्‍सफोर्ड से बेहतर खेल की उम्‍मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और पूरी टीम सिर्फ 35 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह एमसीसी ने मैच के पहले ही दिन पारी और 77 रनों के बड़े अंतर से ये मुकाबला अपने नाम किया.

12 रन पर ऑल हुई ये इंग्लिश टीम

11 जून 1907 को इंग्लैंड के काउंटी चैंपियनशिप में ग्लूस्टरशर और नॉर्थंप्टनशर काउंटी क्लबों के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. मैच में पहले ग्लूस्टरशर ने बल्लेबाजी की थी और सिर्फ 60 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई थी. लेकिन इसके बाद आत्मविश्वास से लबरेज नॉर्थंप्टनशर के साथ जो वह इतिहास बन गया. नॉर्थंप्टन को बमुश्किल एक घंटे में ही ग्लूस्टर ने निपटा दिया. ये हैरान करने वाली पारी सिर्फ 11.3 ओवरों तक चली और रन बने महज 12. ये काउंटी क्रिकेट के इतिहास में सबसे छोटा और फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे छोटा स्कोर था.

क्रिकेट इतिहास के अन्य छोटे स्कोर-

  • 6 Run- The Bs Vs England, 1810
  • 12 Run- Oxford University Vs MCC, 1877
  • 12 Run- Northampton shire Vs Gloucestershire, 1907
  • 13 Run- Auckland Vs Canterbury, 1877-78
  • 13 Run- Nottinghamshire Vs Yorkshire, 1901
  • 14 Run- Surrey Vs Essex, 1983
  • 15 Run- MCC Vs Surrey, 1839
  • 15 Run- Victoria Vs MCC, 1903-04
  • 15 Run- Northampton shire Vs Yorkshire, 1908

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here