Home SPORTS CRICKET इंग्लैंड ने तोड़ा पाक का गुरुर, आखिरी टी 20 में रौंद 4-3 से जीती सीरीज, 17 साल का सूखा खत्म, ये बना मैन ऑफ द सीरीज

इंग्लैंड ने तोड़ा पाक का गुरुर, आखिरी टी 20 में रौंद 4-3 से जीती सीरीज, 17 साल का सूखा खत्म, ये बना मैन ऑफ द सीरीज

0
इंग्लैंड ने तोड़ा पाक का गुरुर, आखिरी टी 20 में रौंद 4-3 से जीती सीरीज, 17 साल का सूखा खत्म, ये बना मैन ऑफ द सीरीज

इंग्लैंड (England Team) ने सीरीज सातवें और अंतिम टी20 मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan Team) को 67 रनों से शिकस्त दी. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज 4-3 से अपने नाम कर ली. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट पर 209 रनों का स्कोर खड़ा किया.

Imageजवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 8 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. मेजबान टीम द्वारा मिले इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए इंग्लिश टीम निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाने में कामयाब रही.

Imageइंग्लैंड के लिए डेविड मलान 47 गेंद में 165.95 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक नाबाद 78 रन बनाने में कामयाब रहे. हैरी ब्रूक ने भी धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाए. साल्ट भी 20 रन का योगदान देने में सफल रहे. एलेक्स हेल्स 13 गेंद में 18 और बेन डकेट 19 गेंद में 30 रन का योगदान दिया.

Imageइस तरह से इन सभी ने टीम को 3 विकेट पर 209 रनों तक पहुंचाया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हसनैन ने 1 विकेट हासिल किया. 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी.

टीम के लिए तीसरे क्रम पर शान मसूद ने 43 गेंद में 130.23 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली. इनके अलावा खुशदिल शाह (27) और इफ्तिखार अहमद (19) ही कुछ संघर्ष कर सके. मैच में इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 3 विकेट हासिल किये. वहीं डेविड विली ने 2 विकेट हासिल किये.

Imageइस तरह से सात मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने 4-3 से सीरीज अपने नाम की आपको बता दें इंग्लैंड की टीम ने 17 साल बाद पाक का दौरा किया था. PLAYER OF THE MATCH का अवार्ड Dawid Malan को मिला. सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए PLAYER OF THE SERIES का खिताब Harry Brook को मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here