Home SPORTS CRICKET सेलेक्टर्स की नाइंसाफी का शिकार हुआ ये कश्मीरी गेंदबाज, 3 मैचों में 16 विकेट लेकर मचाई तबाही, BPL में बरपा चुका कहर

सेलेक्टर्स की नाइंसाफी का शिकार हुआ ये कश्मीरी गेंदबाज, 3 मैचों में 16 विकेट लेकर मचाई तबाही, BPL में बरपा चुका कहर

0
सेलेक्टर्स की नाइंसाफी का शिकार हुआ ये कश्मीरी गेंदबाज, 3 मैचों में 16 विकेट लेकर मचाई तबाही, BPL में बरपा चुका कहर

एशिया कप और न्यूजीलैंड ए के विरुद्ध टीम इंडिया का ऐलान किया गया. टीम में कई युवाओं को मौका मिला. वहीं कई खिलाड़ियों को सलेक्शन नहीं होने की वजह से मायूसी झेलनी पड़ी. कश्मीर के हरफनमौला खिलाड़ी परवेज रसूल (Parvez Rasool) भी उनमे से एक है.

Parvez Rasool threatens to quit J&K team if things don't changeयनकर्ताओं ने उन्हें (Parvez Rasool) नजर अदाज किया और टीम में जगह नहीं दी. रणजी और घरेलू मैचों में परवेज रसूल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान परवेज रसूल (Parvez Rasool) ढाका प्रीमियर लीग में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

Jammu Kashmir Cricket Association Accuses Parvez Rasool, Said He Steal  Pitch Roller | J&K Cricket Association Accuses Parvez Rasool Of Stealing  Rollers, Calls It Unfortunate Incidentटी 20 लीग में खेले 15 मुकाबलों में रसूल (Parvez Rasool) ने 28 विकेट हासिल किये. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मौका नहीं मिलने के बाद परवेज रसूल (Parvez Rasool) ने स्टार खिलाड़ियों से सजी ढाका प्रीमियर लीग में अपनी शानदार गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है.

9 facts about Parvez Rasool: The fabulous cricketer from J&Kपरवेज (Parvez Rasool) ने BPL में 15 की औसत से विकेट हासिल किये. वहीं इस दौरान रसूल (Parvez Rasool) का इकॉनोमी रेट 3.15 रहा. रसूल (Parvez Rasool) का DPL में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 5 विकेट रहा. परवेज रसूल (Parvez Rasool) ने अपना यह प्रदर्शन रणजी में भी जारी रखा.

Parvez Rasool total Ipl Salary and Impact Rank - InsideSport Moneyball 2022  - Singleplayer 2022रणजी ट्राफी में (Parvez Rasool) रसूल ने तीन मुकाबलों में 16 विकेट हासिल किये. रणजी में परवेज (Parvez Rasool) का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 6 विकेट रहा. रणजी में परवेज रसूल ने (Parvez Rasool) ने 21 की औसत से विकेट हासिल किये.

Ranji Trophy: Karnataka the favourite but J&K no pushover - Sportstarकश्मीर के गेंदबाज परवेज (Parvez Rasool) ने रणजी में 79 रन बनाये. रसूल (Parvez Rasool) बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं. वहीं कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को न्यूजीलैंड दौर के लिए इंडिया ए टीम में जगह दी गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here