PL 2023 : 192 छक्के लगाने वाला ये बल्लेबाज़ बनेगा RCB का हिस्सा 

IPL के लिए RCB ने कीवी धुरंधर माइकल ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया है

ऑलराउंडर ब्रेसवेल को चोटिल इंग्लिश बैटर विल जैक्स के स्थान पर जोड़ा गया है

ब्रेसवेल घरेलू और इंटरनेशनल टी20 में कुल मिलाकर 192 छक्के लगा चुके हैं

उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ वनडे में 78 गेंदों पर 140 रन ठोके थे जिसमें 10 छक्के लगाए थे

ब्रेसवेल के पिता, उनके तीन अंकल और एक चचेरा भाई भी क्रिकेटर रह चुके हैं

बाकी खबरों और Webstory के लिए बने रहिए हमारे साथ