ENTERTAINMENT

कम उम्र में ही दुनिया छोड़ गए ये 10 बॉलीवुड सितारे, एक की उम्र तो महज 14 साल थी

दुनियां जब से बनी हैं तब से लेकर आज तक ना आने कितने ही लोग पै’दा हुए और म’र गए. म’हा’भा’र’त में जब य’क्ष ने यु’धि’स्टी’र से पुछा की दुनियां का सबसे बड़ा सच्चा क्या हैं ? तब उन्होंने कहा मृ-‘त्यु. हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री भी कुछ ऐसी ही हैं जब एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकारों ने इस दुनियां को बहुत ही जल्दी अलविदा कह दिया,बीते वर्ष सुशांत सिंह राजपूत भी कम उम्र में इस दुनिया छोड़ कर चले गए चलिए जानते हैं उन कलाकारों के बारे में-

श्रीदेवी : 13 अगस्त, 1963 को जन्मी श्रीदेवी का असली नाम था श्री अम्मा यंगर अयप्पन जिन्होंने महज 4 साल की उम्र से फ़िल्मी दुनिया में अभिनय करना शुरू कर दिया था. श्रीदेवी ने तमिल,तेलुगु, कन्नड़ और बॉलीवुड की 300 फिल्मों में काम किया था. 24 फरवरी, 2018 को दुबई में उन्होंने का’र्डि’एक अ’रेस्ट के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया.

विनोद मेहरा : 1945में अमृतसर में विनोद मेहरा का जन्म हुआ था और 1971में इन्होने फ़िल्मी दुनियां में कदम रखा | 100से भी ज़्यादा फिल्में करने वाले इस महान कलाकार का महज 45साल की उम्र में नि’ध’न हो गया | इनकी तीन फिल्में तो इनके म’र’ने के बाद रिलीज़ हुयी, विनोद मेहरा ने 3 शादी की थीं |

सौंदर्या : तमिल, तेलुगु, कन्नड़ फिल्मों में नाम कमाने के बाद बॉलीवुड की फिल्म “सूर्यवंशम” से सौंदर्या ने खूब नाम कमाया था | लेकिन 31साल की उम्र में बेंगलुरु में हेलीकाप्टर दु-र्घ-ट-न-ग्र-स्त हो जाने की वजह से दुनियां को छोड़ गयी |

अमज़द खान : कितने आदमी थे? ये डायलाग आज भी सबकी जुबां पर किसी न किसी मौके पर निकल ही आता हैं | फिल्म “शोले” में इनके किरदार से लोग इन्हे सच का डा’कू समझने लगे थे. अमिताभ बच्चन के साथ अमज़द खान ने कई फिल्में की लेकिन एक ए’क्सी’डें’ट के दौरान इनकी कई पसलिया टू’ट गयी और दवा खाने की वजह से इनका वज़न काफी बढ़ गया था. एक दिन अचानक से ही 52 साल की उम्र में वे दुनिया छोड़कर चले गए थे।

निर्मल पण्डे : शेखर कपूर की बैं’डि’ट क्वी’न से निर्मल पांडेय का नाम उभरकर आया था. अपनी हर फिल्म में एक अलग ही तरह की छाप छोड़नेवाले इस कलाकार का नि’ध’न मात्रा 48साल की उम्र में ही हो गया.

स्मिता पाटिल : मंथन, भूमिका, आक्रोश, चक्र, मिर्च मासाला और ग़ुलाम जैसी फिल्मों से अपने अभिनय की चाप छोड़नेवाली स्मिता पाटिल ने अपने 10 साल के फ़िल्मी करियर में अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया था. दूरदर्शन से फ़िल्मी करियर की राह पानेवाली इस अभिनेत्री का देहांत 31 साल की उम्र में प्र’स’व पीड़ा के दौरान ही हो गए थीं.

संजीव कुमार : फ़िल्मी दुनियां में आने से पहले लोग इन्हे ह’रि’ह’र जेठा लाल जरीवाला के नाम से जानते थे. फिल्म “दस्तक; और कोशिश के लिए इन्हे राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. फिल्म शोले में ठाकुर की भूमिका ने इन्हे खूब नाम दिलाया. फ़िल्मी परदे पर सभी को अपने अभिनय से खुश करनेवाले संजीव कुमार साहेब महज 47 साल की उम्र में दुनियां छोड़कर चले गए.

तरुणी सचदेवा : रसना गर्ल के नाम से जानी जाती थीं तरुणी सचदेवा छोटी से उम्र में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म “पा” में काम करने का मौका मिला था | नेपाल वि’मा’न हा’द’से में अपने जन्मदिन को ही महज 14 साल की उम्र में तरुणी का नि’ध’न हो गया | तरुणी के साथ उनकी माँ गीता सचदेव भी उसी विमान में थीं जो हा’द’से में अब नहीं रहीं | तरुणी ने मज़ाक में अपने दोस्तों से जाते वक कहा था की मै तुम लोगो से आखिरी बार मिल रही हूँ और सभी को गले लगाया था |

लक्ष्मीकांत बेर्डे : मराठी सिनेमा का सबसे चर्चित नाम था लक्ष्मीकांत बेर्डे, सलमान खान के साथ “हम आपके है कौन’ में काम करनेवाले इस महान कलाकार का निधन 50 साल की उम्र में हो गया था |

मधुबाला : ‘मु’ग’ल-ए-आ’ज़’म’ का वो गीत आज भी लोगो को याद हैं “जब प्यार किया तो ड’रना क्या. भला कोई यह कह सकता हैं की मधुबाला ने बी’मा’री की हालत में फिल्म की शूटिंग की थीं | ख़ूबसूरती की मिसाल थी माधबाला लेकिन बी’मा’री के चलते सिर्फ 36 साल की उम्र में ही चल बसी |

मीना कुमारी : कमल अमरोही से बेपनाह मोहब्बत करने वाली मीना कुमारी की ज़िन्दगी काफी दु’ख’भ’री थीं और वैसे ही फिल्में उन्हें मिलती भी थीं | ट्रे’जे’डी क्वी’न के नाम से जानी जाती थीं | श’रा’ब का न’शा ऐसा की दिन भर उसी में डूबी रहती थीं और फिर एक दिन 39 साल की उम्र में दुनियां छोड़ गयीं |

जिया खान : नफीसा रिज़वी खान यानी जिया खान ने आमिर खान के साथ ग’जि’नी में काम किया था, उसके बाद निशब्द और हाउसफुल लेकिन 19 साल की उम्र में ही दुनियां को अलविदा कह दिया | उनकी मौ-त की सही वज़ह आ भी पता नहीं चल सकी हैं लेकिन वो अपने जुहू के घर में फां’सी के फं’दे पर झूलती नज़र आयी थीं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *